‘मां काली’ के विवादित पोस्टर का मामला : बलौदाबाजार में लीना मणिमेकलाई पर FIR की मांग, विहिप के कार्यकर्ताओं ने थाने में दिया आवेदन

Exclusive Latest आस्था छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलौदाबाजार

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 08 जुलाई 2022

छत्तीसगढ़ में भी लीना मणिमेकलाई पर एफआईआर दर्ज करने की मांग लगातार उठ रही है । हिंदुओं की आराध्य देवी ‘मां काली’ के विवादित पोस्टर का अपनी वेब सीरीज में प्रचार करने पर देश भर में उनके खिलाफ लोग आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं । बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना में विहिप के कार्यकर्ताओं ने पलारी थाने में आवेदन देकर FIR दर्ज करने की मांग की है । आवेदन में कहा गया है कि हमारा देश हिंदू प्रधान देश है एवं सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी है की कोई भी किसी धर्म की अवहेलना एवं अपशब्द ना कहे। इसके बावजूद आज हिंदुओं के देवी देवताओं की अवहेलना दुष्प्रचार एवं हिंदुओं की हत्या हो रही है । इसी कड़ी में इंडियन फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री फिल्म “काली” में माँ काली को सिगरेट पीते हुएँ एवं हाथ में एलजीबीटीक्यू का झंडा झंडा पकड़े हुए दिखाया गया है। यह हिंदुओं की देवी माँ का अपमान हैं। यह हिंदुओ को आक्रोशित करने हेतु दिखाया गया है। इस तरह के पोस्टर एवं दुष्प्रचार से करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुँची हैं इससे कभी भी देश में अशोभनिय घटना घट सकती हैं ।

 

 

 

दिया गया आवेदन

अतः महोदय इस फ़िल्म मेकर लीना मणीमेकलई पर भा.द.स. 1860 की धारा 295 (ए) के अंतर्गत तत्काल एफ आई आर दर्ज कर इस पोस्टर को सोशल मीडिया से हटाया जाए। जिससे देश में भविष्य में ऐसी हिंदू देवी देवताओं को अपमानित करने वाली फ़िल्मों को बनाने वालों को सबक मिले और देश में शांति का माहौल खराब ना हो अन्यथा हिंदू समाज उग्र प्रदर्शन हेतु बाध्य होगा ।

Share
पढ़ें   राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव : आज से राजधानी रायपुर में होगी शुरुआत, CM भूपेश बघेल करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ, देश भर के साहित्यकार देंगे प्रस्तुति