धरती के भगवान : महिला के पेट से डॉक्टरों की टीम ने निकाला 8 किलो वजनी गोला, चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल में महिला को मिला पेट के दर्द से छूटकारा

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार रायपुर स्वास्थ्य विशेष

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 11 जुलाई 2022

अगर धरती में भगवान की किसी को संज्ञा दी गई गई है, तो वो है डॉक्टर । इन बात को सार्थक करके दिखाया है चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल, बलौदाबाजार के डॉक्टरों ने, जहां एक महिला के पेट से ओ किलो वजनी ट्यूमर निकाला गया । दरअसल, 35 वर्षीय महिला जो तिल्दा की निवासी है, मरीज विगत 5 महीने से पेट फूलने की समस्या से ग्रसित थी । उसका पेट लगभग 8 महीना के गर्भ की तरह फुला हुआ था जिसके नाम से वह 2 -3 हॉस्पिटलों में अपना ईलाज करा चुकी थी । जब दर्द के साथ साथ उसको उल्टी की समस्या शुरू हुई तो उसके परिजन ने उसे दिनांक 25 जून 2022 को चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल, बलौदाबाजार लाया । जहां सोनोग्राफी के द्वारा पता चला कि उसके अंडे की थैली में बड़ा सा ट्यूमर है और वह ट्यूमर सड़ना शुरू हो गया है, जिसके कारण संक्रमण मरीज के शरीर में फ़ैल रहा था । मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीम ने निश्चय लिया की पहले संक्रमण को कम करके इसका ऑपरेशन किया जाए , जिसके बाद मरीज को ICU में भर्ती करके उसका उपचार शुरू किया जाए और ऑपरेशन करके अंडे की थैली की ट्यूमर को निकाला गया, जिसका वजन 8 किलो का था ।

 

 

अनुभवी डॉक्टरों की टीम में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ नितिन तिवारी (M.S SURGEON) डॉ गीतिका शंकर तिवारी (MD, OBS AND GYNAEC), डॉ अंकित जैपुरिआर (GENERAL SURGEON), डॉ करुणा रूपरेला (OBS AND GYNAEC), डॉ ऋत्विक रायज़ादा (CRITICAL CARE , MD ANESTHETIST ) के साथ-साथ उनके सहयोगी स्टॉफ ने भी अहम् भूमिका निभाई। बताया जा रहा है कि अब महिला एकदम स्वस्थ है  ।

Share
पढ़ें   बड़ी खबर : मीडिया24 न्यूज़ की खबर पर लगी मुहर, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जारी की ब्लॉक अध्यक्षों की सूची, देखें लिस्ट