CG में नशे ने ली एक और जान : शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पुत्र ने अपने पिता की कर दी हत्या, आरोपी पुत्र गिरफ्तार

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलरामपुर

■ कई बार हो चुका है दोनों के बीच विवाद

■ पुत्र ने अपना जुल्म कबूल किया

 

 

 

 

प्रमोद मिश्रा

बलरामपुर, 12 जुलाई 2022

छत्तीसगढ़ में लगातार नशे के कारण लूट, हत्या, चोरी के साथ कई बड़ी घटनाओं की खबर सामने आते रहती हैं । एक बार फिर से शराब के लिए पैसे नहीं देने लर पुत्र ने अपने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया ।

दरअसल, छत्तीसगढ के बलरामपुर जिले में बेटे ने अपने ही बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी। उसके पिता की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने अपने बेटे को शराब के लिए पैसे नहीं दिए थे। इसी बात से नाराज युवक ने अपने पिता पर दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से कई वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला रामानुजगंज थाना क्षेत्र का है।

बताया गया मंगलवार सुबह को दीपचंद अपने पिता से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था। इस पर नंदे ने उसे मना कर दिया। कई बार दीपचंद ने पिता से पैसे मांगे। मगर वह नहीं माना। इसके बाद दीपचंद ने कुल्हाड़ी निकाला और कई बार अपने पिता पर वार किया। जिससे वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर गया।

घटना के वक्त घर के लोग अंदर थे। ये सब कुछ घर के बाहर हुआ। घटना के बाद आरोपी बेटा वहां से भाग गया था। इतने में नंदे का बड़ा बेटा मौके पर पहुंचा। तब तक उसकी जान चले गई थी। इसके बाद पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई। खबर लगने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को पीएम के लिए भेजा गया। गांव में तलाश की गई। तब आरोपी गांव में ही पुलिस को मिल गया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पढ़ें   नायब सैनी कल लेंगे CM पद की शपथ : CM विष्णुदेव साय होंगे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल, लगातार तीसरी बार बनी है हरियाणा में BJP की सरकार

 

Share