7 Apr 2025, Mon 12:29:06 AM
Breaking

अज्ञानता या सिस्टम का दोष? : महिला की हुई मौत तो खाट पर शव लेकर निकल गए परिजन, 10KM की दूरी तय करने के बाद पहुँचा वाहन, देखिये CG के नक्सल इलाके की तस्वीर

प्रमोद मिश्रा

बस्तर, 16 जुलाई 2022

छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्र दंतेवाड़ा से ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो यह सवाल पूछ रही है कि यह सिस्टम का दोष है या अज्ञानता का नतीजा कि मरने वाले को शव वाहन भी नशीब नहीं हुआ?

 

दरअसल, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से दिल को झकझोर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है। अज्ञानता और आर्थिक तंगी ने एक परिवार को बुजुर्ग महिला के शव को खाट के सहारे पैदल गांव तक ले जाने मजबूर कर दिया। खाट में शव ढोकर जब 25 किमी के रास्ते में करीब 10 किमी पैदल चले तो पुलिस ने मदद की। फिर वाहन की व्यवस्था कर शव को गांव भिजवाया गया ।

दरअसल, यह मामला जिले के कुआकोंडा ब्लॉक का है। टिकनपाल गांव की रहने वाली महिला जोगी पोडियाम की किसी बीमारी की वजह से रेंगानार में मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने रेंगानार से शव को ले जाने के लिए खाट का सहारा लिया। खाट को उल्टा कर उसमें रस्सी बांधी, फिर कंधे से उठाकर टिकनपाल गांव के लिए निकल पड़े।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि, उनके पास वाहन के पैसे नहीं थे। यह भी नहीं मालूम था कि अस्पताल से शव वाहन का बंदोबस्त हो जाएगा। इसी वजह से पैदल सफर तय करने का निर्णय लिया। लेकिन, इसी बीच कुआकोंडा थाना के जवानों की नजर इनपर पड़ी। जिसके बाद थाना प्रभारी चंदन कुमार भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने तुरंत पिकअप वाहन का बंदोबस्त किया और शव को टिकनपाल गांव पहुंचाया।

Share
पढ़ें   आज की बड़ी ख़बरें : राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया जाएगा आज...कर्मचारी अधिकारी संगठन आज करेंगे आंदोलन...सीमेंट के बढ़े दामों पर छग कांग्रेस का एग्रेसिव मोड...राज्य सरकार ने युवाओं के रोजगार के लिए उठाया कदम...स्वच्छता रैंकिंग की तैयारी में निगम की कवायद शुरू...छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस में बड़ा बदलाव जल्द...नए बजट को लेकर वित्त विभाग की तैयारी शुरू.. पढ़े पूरी ख़बर...

 

 

 

 

 

You Missed