महानदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों को अलर्ट जारी, गंगरेल बांद से कभी भी छोड़ा जा सकता है पानी

Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी,17 जुलाई 2022

धमतरी जिला के महानदी किनारे बसे ग्रामीणों को जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। आपको बता दे धमतरी जिला में झमाझम बारिश के चलते गंगरेल बांद में पानी की आवक बढ़ गईं, जिससे बांद में 90% पानी अब तक भर चुका है वही पानी की आवक को देखते हुए जिला प्रशासन धमतरी ने नदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों को कोतवाल के माध्यम से मुनादी कर अलर्ट जारी की है कि,गंगरेल बांद का पानी कभी भी छोड़ा जा सकता है।

 

 

Share
पढ़ें   भाजपा राज में सड़क पर महुआ फेंकने को मजबूर थे आदिवासी : भूपेश बघेल