27 Apr 2025, Sun 12:12:12 AM
Breaking

राज’नीति’ : टी एस के इस्तीफे पर CM भूपेश बघेल बोले : “मेरे पास कोई लेटर नहीं आया…फ़ोन किया था लगा नहीं..”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 17 जुलाई 2022

छत्तीसगढ़ के सियासी मैदान में इन दिनों कांग्रेस पार्टी में बेहद दिलचस्प नजारा दिख रहा है । पहले कल तो टी एस सिंहदेव ने पंचायत विभाग से इस्तीफा दिया और इस्तीफे वाले पत्र में सीएम भूपेश बघेल पर सीधे कटाक्ष किया । टी एस सिंहदेव के इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियों में बवाल तो मचना ही था । टी एस के इस्तीफे को लेकर विपक्ष ने भी सीएम भूपेश बघेल पर जमकर हमला किया । दूसरी तरफ आज जब सीएम भूपेश बघेल से पुछा गया तो उनका कहना था कि टी एस सिंहदेव का इस्तीफा उनको मिला ही नहीं है । सीएम ने कहा कि मैंने उनको(टी एस) को फ़ोन भी लगाया लेकिन उनका फ़ोन लगा नहीं ।

 

अब देखना होगा कि टी एस के इस्तीफे की कहानी का अंजाम क्या होता है ।

Share
पढ़ें   CG : बलौदाबाजार आगजनी की घटना से अब तक तकरीबन 12 करोड़ की क्षति का अनुमान, पीड़ितों को मिल रहा बीमा

 

 

 

 

 

You Missed