■ खाल बेचने के बदले दोनों को 50-50 हजार रुपए दिए जाते
■ पकड़े गए आरोपी छत्तीसगढ़ के
कन्हैया तिवारी
गरियाबंद, 19 जुलाई 2022
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में पुलिस ने तेंदुए की खाल के साथ तस्कर के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी शिकारियों के लिए कमीशन एजेंट के रूप में काम करते थे। खाल बेचने के बदले दोनों को 50-50 हजार रुपए दिए जाते। बरामद खाल की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। अब पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ के आधार पर तेंदुए की शिकारी की तलाश में है। मामला छुरा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम राजपुर से दो युवक बाइक पर तेंदुए की खाल बेचने खरखरा की ओर निकले हैं। इस पर टीम को अलर्ट किया गया और खरखरा बांध तिराहे के पास सड़क की घेराबंदी की गई। तभी दोनों युवक आते दिखाई दिए। खरखरा के पास पुलिस देख भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर दबोच लिया। तलाशी के दौरान बाइक की डिक्की से पुलिस को एक बोरी में तेंदुए की खाल बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया ।
शिकारियों के साथ तेंदुए की खाल बेचने में मदद करते थे आरोपी
पकड़े गए दोनों युवक पीलूराम ठाकुर (28) व अगनुराम सिंह ठाकुर (21) छुरा ब्लाक के ही ग्राम राजपुर के रहने वाले हैं। दोनों ओडिशा के एक शिकारी के पास से तेंदुए की खाल बेचने के लिए लाए थे। ये शिकारी के साथ मिलकर तेंदुए की खाल बेचने में मदद करते थे। फिलहाल आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
बड़ा तस्कर आया था डिलीवरी लेने
सूत्रों के अनुसार पकड़े गए दोनों तस्कर किसी बड़े तस्कर के लिए कमीशन एजेंट के रूप में काम करते हैं। उन्हें 50-50 हजार रुपए कमीशन मिलता है। इसके बदले में वे खाल को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाते हैं। फिर चैनल से जुड़ा बड़ा तस्कर इसे कहीं भेजकर उसका सौदा करता है। बताया जा रहा है कि बड़ा तस्कर खाल की डिलीवरी लेने के लिए आसपास के किसी ब्लॉक में आया था। तेंदुए की खाल के सिर से पूंछ तक की लंबाई 77 इंच, गर्दन की लंबाई 10 इंच एवं बीच भाग की चौडाई 19 इंच होना पाया गया।