प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 23 जुलाई 2022
बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत लवन के एक मात्र माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था, गंदगी एवं सफाई कर्मचारियों की कमी को लेकर विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल लवन खंड के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम लवन तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा । जिसमे विहिप लवन खंड अध्यक्ष सुलभ द्विवेदी ने बताया की लवन नगर में स्थित शासकीय विद्यालय बहुत पुराना है और यहां प्राथमिक से उच्चतर माध्यमिक तक की कक्षाएं संचालित होती हैं एवं लवन सहित आस-पास के गांवों से लगभग चौदह सौ से पंद्रह सौ छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं एवं विद्यालय लवन नगर के मध्य मुख्य मार्ग पर स्थित है उसके बाद भी यहां किसी प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि की नज़र नही पड़ी बरसात में पुरे शाला परिसर में डेढ़ से दो फिट पानी भर जाता है । शाला के पुराने बने कक्ष पूर्णतः जर्जर हो चुके हैं एवं कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है । इसके साथ ही शौचालय एवं मूत्रालय बहुत ही गंदे रहते हैं । प्राचार्य से बात करने पर पता चला की सफाई कर्मचारी विद्यालय में नही हैं । विद्यालय मुख्य मार्ग पर है तथा छुट्टी के समय मुख्य सड़क पर भीड़ लग जाती है जिससे दुर्घटनाओं से इंकार नही किया जा सकता । साथ ही विद्यालय के आस पास से लगने वाले ठेलों को अन्यत्र व्यवस्थित करवाने की आवश्यकता है जिससे की विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव ना हो । ये सारी बातें ज्ञापन देने के दौरान तहसीलदार के समक्ष रखी और साथ ही उनका ध्यान महामाया मंदिर जाने वाले मार्ग में मांस मटन विक्रय बंद करने एवं खुले में बिक रहे यहाँ वहां मांस मटन की दुकानों को अन्यत्र स्थापित करने के साथ पवित्र सावन माह में इस पर रोक लगाने का भी आग्रह किया गया है ।
ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारी लवन को भी सौंपी गई एवं तत्काल कार्यवाही की मांग कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई । ज्ञापन देते समय विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, जिला मंत्री राजेश केशरवानी, उपाध्यक्ष कृष्णकांत पांडेय, धर्माचार्य पंकज शुक्ला, लवन खंड संयोजक विजय साहू, लवन नगर संयोजक राहुल घृतलहरे, वासुदेव ठाकुर उपस्थित रहे |