चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज : पत्नी ने लगाया मारपीट करने का आरोप, पत्नी का आरोप – ‘दूसरी महिला को घर लेकर आते हैं, मना करने पर करता है मारपीट’

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बिलासपुर

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 24 जुलाई 2022

छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में स्थित चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज के मालिक आशीष जायसवाल पर उसकी ही पत्नी ने मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सकरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है । पीड़ित पत्नी का आरोप है कि उसका पति आशीष जायसवाल अन्य महिला को घर लेकर आता है । पत्नी ने अपने पति लर आरोप लगाया है कि जब 23 जुलाई को वह घर पहुँची, तो उसका पति एक महिला के साथ बैडरूम में रंगरेलियां मना रहा था । पीड़ित पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।

 

 

 

 

लाल खदान स्थित चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज के संचालक आशीष जायसवाल पर उसकी पत्नी पलक जायसवाल ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। सकरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामा लाईफ सिटी निवासी आशीष जायसवाल की पत्नी पलक जायसवाल ने अपने पति की राजकिशोर नगर निवासी एक युवती जो उसकी गर्लफ्रेंड है उसके साथ आए दिन रंगरलियो की कहानी पुलिस से बया की है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि आशीष जायसवाल शादी के बाद से ही छोटी- छोटी बातों पर उसे गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट करते हैं और जान से मारने की धमकी देता रहा है। अप्रैल महीने की एक रात पति एक युवती को घर लेकर आया जब पत्नी ने इस बात का विरोध किया तो आशीष जायसवाल ने उसके साथ जमकर मारपीट की, चाकू दिखाकर डराया धमकाया और उसके भाई देवेंद्र जालोदिया पर भी कांच से हमला कर उसे भी चोट पहुचाया था। पलक जायसवाल ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद ऐसा सिलसिला चलता ही रहा। लोकलिहाज के डर से शांत रहने में भी अपनी भलाई समझी और सब कुछ सहती रही। शनिवार की सुबह पलक जायसवाल किसी काम से बाहर गई थी। जब वह घर लौटी तो उसने देखा कि पति आशीष जायसवाल उसी युवती के साथ घर में बैठा हुआ था। पत्नी ने जब इस बात को लेकर नाराजगी जताई तो पति ने फिर से उसकी जमकर पिटाई की और कहा की मेरी निजी लाइफ में इंटरफेयर करने वाली तुम कौन होती हो ? पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पूरा घटनाक्रम घर का स्टाफ देख रहा था। जिसके बाद जैसे तैसे वहां से अपनी जान बचाकर पुलिस के पास पहुंची हैं।

पढ़ें   सीएसआईडीसी के संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न : प्रदेश में नवीन औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने पर जोर - उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन

पुलिस आशीष जायसवाल को हिरासत में लेने रामा लाइफ सिटी स्थित उसके घर गई। लेकिन वहां आशीष जायसवाल नहीं मिला ।

देर शाम तक समझाइश के बाद आखिरकार पुलिस ने आशीष जायसवाल के खिलाफ सकरी थाने में धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया कर लिया है।

Share