25 Apr 2025, Fri 3:08:02 PM
Breaking

नई कार्यकारिणी : बलौदाबाजार जिले के सरखोर में हुआ विहिप बजरंगदल की नई कार्यकारिणी का गठन, सनातन धर्म को आगे बढाने युवाओं ने लिया संकल्प

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 26 जुलाई 2022

सनातन धर्म की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए बजरंग दल बलौदाबाजार जिले में लगातार अच्छा कार्य कार्य कर रहा है । गांव-गांव में जाकर कार्यकर्ताओं को सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए जोड़ा जा रहा है । जिले के लवन से लगे ग्राम सरखोर में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल की नई कार्यकारिणी का गठन विश्व हिन्दू परिषद जिला बलौदाबाजार – भाटापारा अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने किया । अभिषेक तिवारी ने बताया कि ग्राम सरखोर एवं उससे लगे गांवों में मिशनरियों द्वारा पिछले कई माह से प्रार्थना सभा लगाकर भोले भाले ग्रामीणों को बीमारी एवं गरीबी से मुक्ति दिलाने के नाम पर भरमाने एवं धर्मांतरण कराने का प्रयास किया जा रहा है जिससे तंग होकर गांव के युवाओं ने विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल की जिला कार्यकारणी से संपर्क किया एवं गांवों में चल रही सनातन धर्म विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं धर्म के प्रति लोगों को आसक्त करने के उद्देश्य से संगठन से जुड़ने की इच्छा जाहिर की । जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने गांव में बैठक लेकर युवाओं को संगठन के सम्बन्ध में विस्तार से बताया एवं साथ ही समाज के प्रत्येक वर्ग, महिलाओं एवं पुरुषों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने एवं राष्ट्र, हिन्दू समाज एवं धर्म रक्षा के लिए मिलकर कार्य करने की शपथ दिलाई । उक्त बैठक में राकेश रोशन साहू को विहिप सरखोर खंड अध्यक्ष, मुकेश पटेल को खंड मंत्री, राजू पटेल को सत्संग प्रमुख, विनय धींवर को बजरंगदल संयोजक, सह संयोजक लोकनाथ यादव, सरखोर ग्राम अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, मंत्री टीकम साहू,सत्संग पुनीराम यादव, सरखोर ग्राम संयोजक दीपेंद्र साहू, सह संयोजक उत्तम साहू को नियुक्त किया गया । इस अवसर पर जिला मंत्री राजेश केशरवानी, धर्माचार्य पंकज शुक्ला, लवन खंड अध्यक्ष सुलभ द्विवेदी, लवन खंड संयोजक विजय साहू, लवन नगर संयोजक राहुल घृतलहरे, पूर्व जिला सह संयोजक वासुदेव ठाकुर एवं बड़ी संख्या में ग्राम सरखोर के युवा उपस्थित रहे |

 

Share
पढ़ें   CM विष्णु देव साय ने पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें किया नमन, शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों और प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

 

 

 

 

 

You Missed