17 Apr 2025, Thu
Breaking

कांग्रेस में प्रवेश : बिलाईगढ़ विधानसभा में युवा बड़ी संख्या में कर रहें कांग्रेस में प्रवेश, युवा नेता सुजीत जायसवाल ने कहा – ‘विधायक की कार्यशैली से प्रभावित होकर कार्यकर्ता जुड़ रहे’

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार/ बिलाईगढ़, 26 जुलाई 2022

बरसात का दिन है और बरसात के इस मौसम में संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्रदेव राय की दरियादिली सामने आई थी, जिसमें विधायक के कार्यालय में भीगते हुए आम जनता पहुंची थे, तब विधायक ने उन लोगों को छाते और रेनकोट तत्काल मुहैया कराया और सैकड़ों लोगों को भी छाते और रेनकोट वितरण किया गया था। कल भी विधायक ने सैकड़ो लोगो को छाते और रेनकोट वितरित किया। कांग्रेस के
युवा नेता सुजीत जायसवाल ने बताया कि विधायक लगातार क्षेत्र में आमजनों से जुड़े रहते है। जब कोरोना जैसी भयानक महावारी में पूरा देश जूझ रहा था तब बिलाईगढ़ विधायक अपनी विधानसभा क्षेत्र में हर गांव पहुंच कर सभी को सब्जी उपलब्ध करा रहा था । कोरोना से पीड़ित मरीजों को ऑक्सीजन की व्यवस्था कराया जा रहा था । गांव-गांव जाकर कंटेनमेंट जोन में सभी का हाल जानने पहुंचे थे। बाहर में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर तक लाने में मदद की।

 

जन चौपाल में सुनी लोगों की समस्याएं

सुजीत जायसवाल ने आगे बताया कि पूरे बिलाईगढ़ विधानसभा में तपती धूप में गांव-गांव जाकर जन चौपाल के माध्यम से आमजनों की समस्या सुनी एवं कईयों की राशन कार्ड विधवा पेंशन जैसे अनेकों समस्याओं को तत्काल उन्होंने निराकरण किया और क्षेत्र में किसी के घर में अगर षष्ठी कार्यक्रम हो या शादी हो या कोई कार्यकर्ता का बर्थडे हो अपना समय निकल कर हमेशा सभी के लिए तात्पर्य रहते हैं। जिसके कारण क्षेत्र की जनता भी अपनी समस्याओं को लेकर विधायक के पास पहुंच जाते है। विधायक राय हमेशा आमजनों और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने वाले नेता है, इसीलिए आज युवा भी इनके कार्य से प्रभावित होकर कांग्रेस में प्रवेश कर रहे हैं।

Share
पढ़ें   CG विधानसभा के रजत जयंती समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ऐतिहासिक उपस्थिति: CM विष्णुदेव साय ने बताया लोकतांत्रिक परंपराओं की मिसाल, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा - सदन ने रचा अनुशासन और आदर्श का इतिहास

 

 

 

 

 

You Missed