चोर मस्त…पुलिस पस्त : ‘ब्रेजा’ गाड़ी में आये डीजल चोर, उड़ा ले गए 50 लीटर डीजल, देखें कटगी में चोरी का CCTV फुटेज

CRIME Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलौदाबाजार

प्रमोद मिश्रा

कटगी, 28 जुलाई 2022

कटगी में पूर्व सरपंच और जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री योगेंद्र विमल देवांगन के यहां हुई चोरी का सीसीटीवी फुटेज आया है । दरअसल, आज रात विमल देवांगन के फ़ॉर्म हाउस के पास खड़े जेसीबी से चोरों ने 50 लीटर डीजल गायब कर दिया था । सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक विटारा ब्रेजा गाड़ी से 2 लोग उतारकर जेसीबी से आराम से डीजल निकालकर मौके से नौ दो ग्यारह हो गए । जिस आसानी से चोर चोरी की की घटना को अंजाम दे रहे हैं, इतना तो कहना आसान है कि चोरों को पुलिस का खौफ जरा भी नहीं है । आपको बता दे कि चोरों ने इस घटना को लगभग सुबह 04 से 04:30 के बीच अंजाम दिया है । जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी ऐसी घटना जिले के छांछी, सेल समेत कई गांवों में हो चुकी है । ऐसे में सवाल पुलिसिया प्रणाली पर उठता है कि ऐसे में घर के सामने रखे वाहनों से अगर डीजल पार होगा, तो लोग अपनी गाड़ी की हिफाजत कैसे कर पाएंगे? सवाल यह भी उठता है कि चोर इतनी आसानी से चोरी कर ले रहे हैं, तो पुलिस का खौफ चोरों पर क्यों नहीं है?

 

 

 

पेट्रोलिंग पार्टी है कहा?

अगर इस चोरी की सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल करें तो पता चलता है कि चोरी की घटना सुबह 04 से 04:30 के बीच की है । अगर पुलिस चाहे तो कटगी से लेकर गिधौरी और कसडोल तक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल सकती है । आपको बता दे कि गिधौरी में बस स्टैंड के सामने रातभर पुलिस की टीम मौजूद रहती है । ऐसे में सवाल उठता है कि उनके नाक के नीचे चोर , चोरी करके कैसे निकल जाते हैं? ताज्जुब की बात है कि कटगी जैसे बड़े जगह पर इतनी चोरी की घटनाते घटित हो रही गई । लेकिन, पुलिस की पेट्रोलिंग टीम दिखती भी नहीं है । आपको बता दे कि सन 2019 में कटगी के व्यापारी दिलीप देवांगन के दुकान के सामने से ही बोलेरो माजदा गाड़ी की चोरी हो थी । जो तीन साल बीत जाने के बाद भी अभी तक मिल नहीं पाई है । जानकारी के मुताबिक दिलीप देवांगन के गाड़ी के 4 चोर पकड़े जा चुके हैं । लेकिन, 02 चोर अभी भी फरार है ।

पढ़ें   भूपेश कैबिनेट की बैठक कल : ट्रांसफर पर लगा बैन खुलेगा!, मछुआ नीति को मिलेगी हरी झंडी, पढ़ें क्या है रिपोर्ट बैठक को लेकर?

एक ही दिन में चोरी की 06 रिपोर्ट दर्ज

जिले में कल और आज मिलाकर चोरी की 06 रिपोर्ट दर्ज की गई है । जो बताता है कि चोरों ने चोरी के लिए सबसे माकूल और सुरक्षित स्थान बलौदाबाजार जिले को पाया है । क्योंकि पिछले दो महीने में ही जिले में चोरी की लगभग 100 घटनाएं घटी है । ऐसे में आप अंदाजा लगा सकता हैं कि पुलिस का खौफ चोरों पर कितना होगा?

कटगी में लगातार चोरी

कटगी के देशी शराब दुकान से शुरू हुई चोरी की घटना आगे बढ़ते हुए शासकीय स्कूल से अब कटगी ग्राम पंचायत के सरपंच के घर तक पहुँच गई है । दरअसल, कटगी में चोरी करने वालों के हौसले इतने बुलंद है कि ऐसे जगहों को निशाना बनाया जा रहा है, जो सुर्खियां बने । ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जब देशी शराब दुकान में चोरी हुआ तो वहां भी सीसीटीवी मौजूद था । उसके बाद सरकारी स्कूल में चोरी की घटना हुई और अब कटगी ग्राम पंचायत की सरपंच सुनीता विमल देवांगन के JCB से चोरों ने डीजल गायब कर दिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार कटगी के पूर्व सरपंच और कांग्रेस के जिला महामंत्री योगेंद्र विमल देवांगन के फॉर्म हाउस के पास रखे JCB से चोरों ने लगभग 50 लीटर डीजल गायब कर दिया है । जानकारी के अनुसार विमल देवांगन के फॉर्म हाउस के पास 4 जेसीबी से चोरों ने डीजल चोरी का प्रयास किया । लेकिन, सिर्फ 1 जेसीबी का ही ताला तोड़ने में सफल हुए और तकरीबन 50 लीटर डीजल ले उड़े ।

पढ़ें   प्रदर्शन : महंगाई के खिलाफ अल्पसंख्यक का प्रदर्शन, 'मोटरसाइकिल को ठेले में रखकर पहनाया प्याज और टमाटर का माला'

अगर देखा जाए तो चोरी उतनी बड़ी नहीं है लेकिन सवाल यह खड़े होता है कि अगर लगातार चोरी होते रहेगी, तो आखिर आम इंसान या व्यापारी अपने आपको कैसे सुरक्षित महसूस कर पायेगा? सवाल यह भी उठता है कि जब पिछले चोरियों का खुलासा नहीं हो पाया, तो लोगों को विश्वास कैसे होगा कि उनके घर मे हुई चोरी का पता चल पाएगा? सवाल तो कई है लेकिन शायद जवाब देने वाला कोई नहीं?

 

Share