GOOD NEWS : चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी एस सिंहदेव के मार्गदर्शन में मेडिकल कॉलेज महासमुंद को मिली एनएमसी की स्वीकृति, 100 सीटों को स्वीकृति मिलने के बाद इसी सत्र से शुरू हो जाएगी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 29 जुलाई 2022

महासमुंद मेडिकल कॉलेज को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा 100 सीटों की अनुमति मिल गई है। जिससे अब इसी सत्र से यहां मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई शुरू हो जाएगी और मेडिकल विद्यार्थियों को सुविधा प्राप्त होगी। मेडिकल कॉलेज महासमुंद को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) के नार्म्स के मुताबिक आवश्यक संसाधन मुहैया कराने की पहल की गई। जिससे आज शुक्रवार को एनएमसी ने महासमुंद मेडिकल कॉलेज महासमुंद को सौ सीटों के लिए मान्यता दी है। इस स्वीकृति के बाद अब इसी सत्र से कॉलेज में अध्यापन का कार्य शुरू हो जाएगा, जिसपर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी एस सिंहदेव ने शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

 

 

 

Share
पढ़ें   खास खबर : कर्नाटक में फसे छात्रों को वापस लाने पालको की गुहार, जिले के 17 छात्रों समेत 24 छात्र है शामिल, सिर्फ कोटा से ही छात्रों को वापस लाने से इन पालको में नाराजगी,