‘गिरौदपुरी’ और ‘सोनाखान’ का नाम बदलने की मांग : विधायकों ने की CM भूपेश बघेल से मुलाकात, विधायक चंद्रदेव राय के नेतृत्व में विधायकों ने CM को सौंपा मांग पत्र

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 01 अगस्त 2022

छत्तीसगढ़ के दो तीर्थ स्थल गिरौदपुरी और सोनाखान का नाम बदलने की मांग विधायकों ने सीएम भूपेश बघेल से की है । विधायकों ने आज सीएम हाउस पहुँचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर यह मांग रखी है । बिलाईगढ़ के विधायक चंद्रदेव राय के नेतृत्व में पहुँचे विधायकों ने मांग किया कि संत बाबा गुरु घासीदास जी की जन्मस्थली एवं तपोभूमि गिरौदपुरी का नाम बदलकर ‘बाबा गुरु घासीदास गिरौदपुरी धाम’ रखा जाए । साथ ही सोनाखान का नाम बदलकर ‘शहीद वीर नारायण सिंह सोनाखान’ रखा जाए ।

 

 

मांग पत्र

सीएम से मुलाकात कर मांग रखने वालों में संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय, गुलाब कमरों, विधायक यू दी मिंज, गुरुदयाल बंजारे मौजूद रहे । आपको बताते चले कि गिरौदपुरी और सोनाखान दोनों विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के अंतर्गत ही आते हैं ।

 

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री निवास में तीजा के मौके पर होगा कार्यक्रम : दो सितंबर को मुख्यमंत्री निवास में 'तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार' में महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम, CM विष्णुदेव साय डालेंगे महतारी वंदन योजना की राशि