‘हर घर तिरंगा यात्रा’ में बाइक में सवार बीजेपी सांसद ने नहीं पहना हेलमेट : ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगा 41 हज़ार का जुर्माना, बीजेपी सांसदों ने कल निकाली थी बाइक रैली

Exclusive Latest नई दिल्ली बड़ी ख़बर राजनीति

ब्यूरो रिपोर्ट

नई दिल्ली, 04 अगस्त 2022

भाजपा सांसद मनोज तिवारी को तिरंगा यात्रा में बाइक चलाना भारी पड़ गया है। बाइक रैली के दौरान मनोज तिवारी ने हेलमेट नहीं पहनने के साथ-साथ कई ट्रैफिक नियम तोड़े, जिसके कारण ट्रैफिक पुलिस ने उन पर और वाहन मालिक पर 41 हजार रुपये का चालान काट दिया है। हालांकि हेलमेट नहीं पहनने के लिए बाद में मनोज तिवारी ने मॉफी मांग ली थी। उन पर हेलमेट नहीं लगाने के साथ-साथ पॉल्युशन सर्टिफिकेट, लाइसेंस आदि के ट्रैफिक नियम तोड़ने के जुर्माने लगाए गए हैं।

 

 

 

इस तरह देने पड़ेंगे 41 हजार

मनोज तिवारी ‘हर घर तिरंगा’ यात्रा के दौरान निकाली गई बाइक रैली में हेलमेट नहीं पहन रखी थी। इसके अलावा वह बिना लाइसेंस के बाइक चला रहे थे और उनके पास पॉल्यूशन सार्टिफिकेट भी नहीं था। साथ ही बाइक पर हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट भी नहीं लगी थी। इसके अलावा बाइक मालिक पर भी जुर्माना लगाया गया है। कुल मिलाकर दोनों व्यक्तियों पर 41 हजार रुपये का चालान काटा गया है।
कौन सा नियम तोड़ा मनोज तिवारी पर जुर्माना (रुपये में) वाहन मालिक पर जुर्माना (रुपये में)
हेलमेट नहीं पहनना 1,000
बिना लाइसेंस गाड़ी चलाना 5,000
पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होना 10,000 10,000
हाई सिक्योरिटी प्लेट नहीं होना 5,000 5,000
अन ऑथराइज्ड व्यक्ति को वाहन देना 5,000
कुल 21,000 20,000

पढ़ें   CG में बुनकरों के लिए बड़ी घोषणा : डिप्टी CM अरुण साव ने की घोषणा : "बुनकरों के उत्पादित कपड़े स्कूल ड्रेस के लिए सरकारी योजना में शामिल करेंगे" बुनकरों के पारिश्रमिक में तत्काल प्रभाव से 20 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा

सांसदों ने निकाली थी बाइक रैली

संस्कृति मंत्रालय की अपील पर बीते बुधवार को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत केंद्रीय मंत्रियों और कई सांसदों ने बुधवार को बाइक रैली निकाली थी। जो कि लाल किले से होकर विजय चौक तक निकाली गई गई। केंद्र सरकार इस साल आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर 13-15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चला रही है। इसके तहत सरकार का देश के 20 करोड़ घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य है। इसी के लिए जागरूकता फैलाने के मद्देनजर बाइक रैली निकाली गई थी।

Share