शिकायत : रोका छेका अभियान के तहत पशुओं के लिए उचित व्यवस्था नहीं करने पर सरपंच और सचिव के विरुद्ध ग्रामीणों ने की शिकायत, विहिप जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा – ‘अभियान सिर्फ कागजों में, धरातल पर कुछ भी नहीं’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 04 अगस्त 2022

ग्राम पंचायत सुढ़ेली के आश्रित ग्राम बोईरडीह जनपद पंचायत बलौदाबाजार में रोका छेका अभियान के राज्य सरकार की योजना का पालन नहीं होने पर ग्रामीणों ने सरपंच एवं सचिव पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बताया कि आवारा पशुओं की देखभाल एवं चारा पानी की व्यवस्था के लिए सभी बोईरडीह के किसान, गांव के सरपंच लताबाई भारद्वाज से सम्पर्क किए और सरपंच से मुलाकात नही हुआ । लेकिन, उसके पति ने शासन से कुछ भी नही मिलता मैं कुछ नही कर सकता आप लोगों को जो करना है कर लो बोलकर सबको वापस कर दिया । तब ग्रामीणों ने सचिव मोहनमति पैंकरा से मुलाकात की उसने तार घेरा मे पशुओं को रखने की बात कही और चारे पानी की व्यवस्था करवा दूंगी करके कहा । गांव के पंचो द्वारा भी किसी प्रकार का सहयोग नही मिलने पर बुधवार 3अगस्त तक कुछ व्यवस्था नही होने की स्थिति में ग्रामीणों ने विहिप जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी से सम्पर्क किया । 3अगस्त बुधवार को अभिषेक तिवारी की अगुवाई में ग्राम बोईरडीह के ग्रामीणों ने कलेक्टर रजत बंसल के नाम अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोपाल वर्मा के नाम सह कार्यपालन अधिकारी हरिशंकर चौहान को ज्ञापन सौंप कर सरपंच एवं सचिव की शिकायत की तथा गांव में आवारा मवेशियों के रख रखाव एवं चारे पानी की व्यवस्था करने की गुहार लगाई ।

 

 

 

विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा की शासन-प्रशासन अपनी लागू की जा रही योजनाओं का जब तक सख्ती से पालन नही कराएगी, तक तक गांवों एवं शहरों में ये समस्या बनी ही रहेगी । अतः महोदय से आग्रह है की गौठानों एवं कांजी हाउस में पशुओं के रख रखाव एवं चारे की व्यवस्था हो साफ सफाई हो और लापरवाही बरतने वाले गौठान संचालकों पर सख्त कार्यवाही की जाए ।

पढ़ें   विधानसभा अध्यक्ष ने राजनांदगांव जिले के विकास कार्यो की समीक्षा की: रायपुर की तर्ज पर नालंदा परिसर बनाए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने दिए निर्देश

ज्ञापन देने के दौरान ग्राम बोईरडीह से रमेश चतुर्वेदी, नीलू सिंह मनहरे, गोरेलाल कुर्रे, शिवशंकर, लहराम मनहरे, कैलाश, बृजभूषण जांगड़े, वीरेंद्र जांगड़े, परशराम सोनवानी आदि ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे एवं अधिकारी से तत्काल पशुओं के लिए व्यवस्था कराने की मांग की |

Share