प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 07 अगस्त 2022
छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब द्वारा हो रहा है । दरअसल, लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटना और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रायपुर पुलिस ने आज मित्रता दिवस के अवसर पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है । इस वीडियो की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं ।
नागरिकों को जागरुक करने
रायपुर पुलिस की सुंदर पहल।#FriendshipDay2022 #Friends #Communitypolicing #friendship #RaipurPolice #Raipur #Chhattisgarh https://t.co/DC1uFEM70I— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 7, 2022
#CMOChhattisgarh के पेज से भी यह वीडियो ट्वीटर पर रिट्वीट किया गया है । आपको बताते चलें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यातायात नियमों का पालन कराने के लिए लगातार पुलिस प्रयास कर रही है । सीसीटीवी के द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों को आइडेंटिफाई करके जुर्माना लगाया जाए जा रहा है । साथ ही ऑनलाइन चालान के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से पुलिस जुर्माना वसूल रही है ।
मीडिया24 न्यूज़ की टीम भी आपसे अपील करता है कि आप भी रायपुर पुलिस द्वारा इस जारी वीडियो को देखें और इस में छुपे संदेश को समझने का प्रयास करें ।
देखें वीडियो