11 Apr 2025, Fri 2:35:43 AM
Breaking

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत हमर तिरंगा पद यात्रा में हुए शामिल, छायादार व शोभादार पौधों का किया गया रोपण, हाथी प्रभावितो को बांटा गया राहत राशि का चेक

गोपीकृष्ण साहू, 08अगस्त 2022

अम्बिकापुर:- छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर मैनपाट पहुंचे। उन्होंने मैनपाट में आयोजित हमर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी की गौरव पदयात्रा में शामिल हुए। खाद्य मंत्री ने नागाडांड में वनविभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शोभादार एवं फलदार वृक्षो का रोपण किया।

खाद्य मंत्री भगत ने मैनपाट स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस में हाथी प्रभावित लोगों को राहत एवं पुनर्वास राशि का वितरण किया। वन विभाग के द्वारा 13 हितग्राहियों को 15 लाख 88 हजार 60 रुपये व जनपद पंचायत के द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायत के 23 हितग्राहियों को 2 लाख 20 हजार रुपये का जनसम्पर्क व स्वेच्छानुदान सहायता राशि वितरित की गई। 12 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड व 5 हितग्राहियों को नवीन वनाधिकार पट्टा वितरित किया गया। संस्कृति विभाग की ओर से मंत्री भगत ने 11 नर्तक दलों को साड़ी व धोती का वितरण किया गया। प्रत्येक दल में 15 से 18 सदस्य होते हैं जिनमे महिलाओं को साड़ी व पुरुषों को धोती प्रदान की गई।

 

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष उर्मिला खेस, जिला पंचायत सदस्य सुनील बखला, गौसेवा आयोग के सदस्य अटल यादव, जनपद पंचायत सदस्य दूधनाथ यादव, सीसीएफ अनुराग भट्ट, डीएफओ पंकज कमल, एसडीएम अनमोल टोप्पो, तहसीलदार शिवनारायण राठिया, जनपद सीईओ जयगोविंद गुप्ता सहित अन्य स्थनीय जनप्रतिनिधि,अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   उद्योग वाणिज्य एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा का मगरलोड में भव्य स्वागत

 

 

 

 

 

You Missed