प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 08 अगस्त 2022
सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिला मुख्यालय जुड़ेंगे। इस मौके पर सभी जिला मुख्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बूढ़ादेव की पूजा-अर्चना एवं राजगीत से होगा। मुख्यमंत्री इसके पश्चात आदिम जाति अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रकाशित आदि विद्रोह एवं अन्य पुस्तिकाओं का विमोचन करेंगे। इस मौके पर ग्राम सभा जागरुकता अभियान के कलैण्डर, अभियान गीत तथा सामुदायिक वन संसाधन अधिकार (चारगांव जिला कांकेर) के वीडियो का विमोचन भी होगा। मुख्यमंत्री वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला मुख्यालय स्तर पर आवासीय विद्यालय एकलव्य तथा प्रयास के उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित करने के साथ ही वन अधिकार पत्रों का वितरण, वन अधिकार पत्र ऋण पुस्तिका आदि का ऑनलाइन वितरण करेंगे।
कार्यक्रम में प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को वित्तीय योजनाओं का लाभ पहुँचाने एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से अंत्यावसायी वित एवं विकास निगम द्वारा सभी जिला मुख्यालयों में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम, नई दिल्ली की विभिन्न योजनाओं जैसे- ट्रेक्टर ट्राली, गुड्स कैरियर, पैसेंजर व्हीकल, स्माल बिजनेस एवं बैंक प्रवर्तित आदिवासी स्वरोजगार योजना अंतर्गत जनप्रतिनिधियों की उपस्थितियों में ऋण वितरण किया जायेगा। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर सहित जिला मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के 20 हितग्राहियों को ट्रेक्टर ट्राली, 05 हितग्राहियों को गुडस कैरियर, 02 हितग्राहियों को पैसेंजर व्हीकल, 23 को स्माल बिजनेस तथा 57 हितग्राहियों को आदिवासी स्वरोजगार योजनान्तर्गत ऋण प्रदान किए जाने के साथ ही विशेष रूप से संरक्षित जनजातियों (PVTG,s) आवेदकों को शासकीय सेवा में नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।