CG में बारिश, बाढ़ और परेशानी : लगातार हो रही बारिश से कई ज़िलों में बाढ़ की स्थिति, शिवरीनारायण के साथ कई पुल हुए पानी से लबालब, कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, CM ने कहा..

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 अगस्त 2022

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश से कई ज़िलों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है । छत्तीसगढ़ के जांजगीर, बलौदाबाजार, मुंगेली, बिलासपुर के साथ सरगुजा संभाग के कई जिलों में बाढ़ से लोग परेशान है । लगातार हो रही बारिश से कई पुल डूब गए हैं, जिससे आवागमन भी अवरुध्द हो गया है । जांजगीर जिले के शिवरीनारायण पुल के ऊपर से पानी बहने पर रायगढ़, बलौदाबाजार के साथ बिलासपुर जिले का संपर्क टूट गया है । लगातार हो रही बारिश के बाद बढ़ते जलस्तर के चलते बाढ़ की स्थिति भी निर्मित हो गई है ।

 

 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है । सीएम ने कहा कि सभी परिस्थितियों से निपटने के लिए सरकार तैयार है ।

बढ़ती बारिश को देखते हुए जांजगीर जिले के कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों की आपात बैठक ली । बैठक में कलेक्टर ने सभी जगहों की वर्तमान स्थिति के बारे में बातचीत की और सभी को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देयह दिया ।

कलेक्टर ने जांजगीर जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त की

लगातार हो रही बारिश और नदी, नालों के उफ़ान को देखते हुए जिले में सभी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियों को निरस्त करते हुए तत्काल मुख्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर आमनागरिको की सहायता के भी निर्देश दिए हैं। फील्ड में नजर आए अधिकारी कलेक्टर और एसपी ने आपात स्थिति से निपटने के लिए तहसीलदार-थानेदार और राजस्व अमले को संयुक्त रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी को फील्ड में रहने और जनप्रतिनिधियों सहित आसपास के लोगों के संपर्क में रहकर राहत अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

Share
पढ़ें   अमित शाह पर विवादित टिप्पणी मामले पर सुनवाई आज, सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी