ट्रेन हादसा : रायपुर से नागपुर जा रही ट्रेन हुई हादसे का शिकार, हादसे में 50 यात्री हुए घायल, मालगाड़ी से जा टकराई पैसेंजर ट्रेन

Exclusive Latest TRENDING छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

■ घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

■ सिग्नल नहीं मिलने के कारण हादसे का अंदेशा

ब्यूरो रिपोर्ट

 

 

गोंदिया(महाराष्ट्र), 17 अगस्त 2022

महाराष्ट्र के गोंदिया में मंगलवार देर रात 2.30 बजे पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच में टक्कर होने से 50 यात्री घायल हो गए हैं। इस हादसे में पैसेंजर ट्रेन की तीन बोगी पटरी से उतर गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है ।

रायपुर से नागपुर जा रही थी पैसेंजर ट्रेन

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पैसेंजर ट्रेन रायपुर से नागपुर जा रही थी। इसी दौरान यह गोंदिया में मालगाड़ी से टकरा गई। बताया जा रहा है कि सिग्नल की खराबी की वजह से भगत की कोठी के पास यह हादसा हुआ। वहीं 50 जख्मी लोगो में से 49 को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, सिर्फ एक व्यक्ति को ज्यादा चोट आई है । इसमें तीन डिब्बा पटरी से उतर गया था, वहीं ट्रैफिक कंट्रोल भी कर लिया गया है । सूचना के अनुसार मालगाड़ी और यात्री ट्रेन भगत की कोठी के बीच सिगनल न मिलने के कारण यह दुर्घटना हुई

Share
पढ़ें   Kanker: CAF कैंप में हेड कांस्टेबल ने की फायरिंग, 30 राउंड चलाई गोलियां; अफसर मौके पर पहुंचे