वन बंधु परिषद का तीज महोत्सव सम्पन्न, तीज क्वीन के साथ आज़ादी के अमृत महोत्सव पर क्विज़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रदीप नामदेव

रायपुर, 17 अगस्त 2022

वनबंधु परिषद महिला समिति द्वारा राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित वृंदावन हॉल में तीज महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया, उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि इस मौके पर तीज क्वीन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें महिलाएं लाल साड़ी व 16 श्रृंगार के साथ सजकर पहुँची जिसमे रश्मि सलूजा प्रथम, वंदना सिंह को द्वितीय व पल्लवी राठौर को तृतीय पुरस्कार मिला। वही बिंदी लगाओ प्रतियोगिता में सोनल अग्रवाल ने बाज़ी मारी।

 

 

 

अध्यक्ष कांता सिंघानिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता महिलाओं के लिए निःशुल्क आयोजित की गयी, कार्यक्रम में प्रमुख रुप से परिषद की अध्यक्ष कांता सिंघानिया, महिला समिति प्रभारी अनीता खण्डेलवाल, कविता राठी, शशि बागड़ी, संगीता मिश्रा, रीता दीवान, संगीता जैन,अणिमा शर्मा, रेणु गुप्ता, कौशल्या गुप्ता,मंजू अग्रवाल,राखी शाह, संध्या गुप्ता, सरिता पटेल, अंजली अग्रवाल, रंजना महावर,प्रियंका मिश्रा,आरती अग्रवाल, ज्योति अवधिया,प्रीति जैन,प्रीति शर्मा, पूजा जैन,सोनल अग्रवाल, जिया सेवकानी,किरण जैन,रीता सोनी,रिंकी अग्रवाल,इंदु गोलछा, सरला गोलछा, सरिता पटेल, सुधा सोनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन रिंकी अग्रवाल व नेहा असपलिया ने गेम ऑर्गनाइज किया।

कविता राठी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ जिसके पश्चात आज़ादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए गुरु श्रुति गुप्ता के मार्गदर्शन में नृत्यांगना डांस अकादमी के बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, तेली समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता साहू, सेलिब्रिटी गेस्ट मिस भारत प्रियंका शर्मा,इंदिरा नाहटा, अर्चना शुक्ला उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   बीजापुर में तीन ग्रामीणों की निर्मम हत्या! नक्सलियों ने किया जिला बंद का आह्वान