4 Apr 2025, Fri 1:39:09 AM
Breaking

सड़क हादसे में जवान की मौत : जवान की मौत पर CM भूपेश बघेल ने मार्मिक वीडियो ट्वीट कर किया जवान को याद, आज सुबह सड़क हादसे में गई थी जवान की जान

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 19 अगस्त 2022

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आज भीषण सड़क हादसे में एक जवान की जान चली गई । भीषण सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त करते हुए जवान का वीडियो ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया है । आपको बताते चले कि आज सुबह लगभग 3:30 बजे नेशनल हाइवे में यात्री बस ने कार को टक्कर मार दी और हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई । इस भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की हुई है, जिनकी पहचान दिनेश सेठिया, गौतम गाइन (मारकेल), सचिन सेठिया भाजपा नेता का भाई (नगरनार), अभिषेक सेठिया पुलिस जवान (जगदलपुर), शाकिब खान (छिंदगढ़ जिला सुकमा) निवासी के तौर पर हुई है ।

 

सड़क हादसे पर सीएम भूपेश बघेल ने दुःख व्यक्त किया है । देखें CM भूपेश बघेल का ट्वीट

Share
पढ़ें   व्यापारी सूर्यकान्त तिवारी का IT के अधिकारियों पर बड़ा आरोप : सूर्यकान्त तिवारी बोले : "...CM बनने का ऑफर देकर तख्तापलट के लिए दबाव बनाया गया...मुझे और मेरे परिवार वालों पर दबाव बनाया गया.."

 

 

 

 

 

You Missed