4 Apr 2025, Fri 12:18:19 AM
Breaking

समीक्षा : धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजिम के नवीन मेला स्थल के विकास कार्यों की ली जानकारी, नए स्थल में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 23 अगस्त 2022

राजिम माघी पुन्नी मेला के नवीन मेला स्थल के विकास कार्यों को लेकर धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने नए स्थल में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला स्थल में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सहूलियत और यातायात की गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था तय करने के निर्देश दिए हैं। लोगों की सुविधा के लिए प्रथम चरण में 100 फिट की चार लेन सड़क, मेरिन ड्राइव रोड, प्रवचन स्थल, तालाब सौंदर्यीकरण, कंट्रोल रूम, पूजन समाग्री का बाजार, शौचालय, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सफाई आदि की व्यवस्था की जाएगी।

 

इस बैठक में धर्मस्व, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के सचिव अंबलगन पी, गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मालिक, पर्यटन विभाग के एमडी अनिल साहू के साथ-साथ वन, पीएचई, इरीगेशन, लोक निर्माण एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न, 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए बनी रणनीति

 

 

 

 

 

You Missed