प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 26 अगस्त 2022
बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा के ग्राम परसदा में कल 27 अगस्त को ‘नवोदित हिंदी कवि सम्मेलन’ का आयोजन किया गया है । इस कवि सम्मेलन में प्रदेश भर से कवि जुटेंगे, जो अपनी काव्य प्रवाह की धारा से लोगों को आनंदित कर देंगे । इस कवि सम्मेलन में एक खास बात यह भी है कि कवि सम्मेलन का आयोजन ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और अपना मान बढ़ाओं’ की थीम पर हो रहा है ।
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता विषेशर ध्रुव ने बताया कि मेरी बेटी लीना देवीजी ध्रुव के प्रथम जन्मदिवस के मौके पर मैं इस कवि सम्मेलन का आयोजन करा रहा हूँ । इस कवि सम्मेलन में हरेक कवि अपनी कविता के माध्यम लोगों को बेटियों को आगे बढ़ाने का संदेश भी देते नजर आएगा । विशेषर ध्रुव ने कहा कि मेरा कार्यक्रम कराने का एक उद्देश्य यह भी है कि लोग अपनी बेटी को आगे बढ़ाने के लिए जागृत हो । इस नवोदित हिंदी कवि सम्मेलन में प्रदेश भर के कवि शिरकत करेंगे जिनमें गुलाब ठाकुर गुलाब, महासमुंद से, अभिषेक वैष्णव ‘अभि’, रायपुर से, मन्नूलाल यादव ‘मन’, बलौदाबाजार से, करमलाल मांझी बलौदाबाजार से अपनी काव्यप्रवाह की धारा से लोगों को आंनदित करते नजर आएंगे ।