12 May 2025, Mon
Breaking

CG ब्रेकिंग : युवती की मिली सिर कटी लाश, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस मौके पर

■ नदी किनारे मिली युवती की लाश

■ हत्या कर नदी के किनारे फेंका

राजेन्द्र कुमार

 

महासमुंद, 26 अगस्त 2022

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवती की सिर कटी लाश मिली है । महासमुंद के टिटिलागढ़ उपखण्ड के सैंतला प्रखंड के कामरालगा लंथ नदी के किनारे एक शव बरामद किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक शव का सिर गायब है। कहा जा रहा है की नदी किनारे धारदार हथियार से उसका सिर काटकर हत्या की गई है।

पुलिस को सूचना मिलने पर सैंतला थाना के अधिकारी अवनि साहू, बडमाल फांडी अधिकारी मांझी, एसआई संगीता पहुंचे। मौके पर पुलिस टीम और फायरब्रिगेड की टीम ने लाश को बाहर निकाला। मामले की जांच के लिए बलांगीर से साइंटिफिक टीम भी मौके पर पहुंचे।

मौके पर टिटिलागढ़ एसडीपीओ सुरेंद्र नाथ सतपति, टिटिलागढ़ थाना अधिकारी रंजन बरिहा, मुरीबहाल थाना प्रभारी पहुंचे। युवती का सिर रहित शव नदी से बाहर निकाला गया। शव के दोनों पैरों में एक काला धागा भी जुड़ा हुआ है। फ़िलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है और यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Share
पढ़ें   CG ब्रेकिंग : रायपुर गोलीकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य शूटर पंजाब से गिरफ्तार

 

 

 

 

 

You Missed