13 May 2025, Tue 8:23:21 PM
Breaking

CG में शादीशुदा महिला की लाश मिली : रेप के बाद हत्या की आशंका, चार से पांच दिन पुराना हो सकता है शव, आज होगा पोस्टमार्टम

■ फारेस्ट गार्ड ने देखा शव

■ पुलिस जुटी मामले की जांच में

बंटी सिन्हा

 

धमतरी, 26 अगस्त 2022

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक शादीशुदा युवती की सड़ी-गली लाश मिली है। बताया जा रहा है कि शव 4 से 5 दिन पुराना हो सकता है। आशंका है पहले उसका रेप किया गया है। इसके बाद उसकी हत्या की गई है। पैर मे आल्ता लगा हुआ था। उसके शव को वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड ने देखा था। जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया है। मामला केरेगांव थाना क्षेत्र का है।

वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड गुरुवार को मुरुमसिल्ली बांध की तरफ गए थे। इसी दौरान उन्होंने बांध से आगे जंगल में लाश देखी थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी थी। खबर मिलने पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू की, तब ये पता चला कि युवती की उम्र करीब 25 साल के आस-पास होगी और वह शादीशुदा है।

शरीर से कुछ कपड़ों को भी उतार दिया गया था। चेहरा सड़ चुका है। इसलिए आशंका जताई जा रही है। पहले उसका रेप किया गया है। इसके बाद उसके सिर को कुचला गया है और मार दिया गया है। युवती के पैर में आल्ता भी लगा था। ऐसे में लगा रही है कि उसकी शादी कुछ दिन पहले ही हुई थी। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है।

इधर, इस मामले को लेकर केरेगांव थाना प्रभारी संतोष साहू ने बताया कि मुरुमसिल्ली बांध से करीब 2 किमी अंदर जंगल में लाश मिली है। जिस स्थिति में लाश मिली, संभवत: हफ्तेभर के अंदर शादी हुई है। प्रारंभिक जांच में दुष्कर्म, सिर कुचलकर हत्या करने की आशंका है। 26 अगस्त को शव का पोस्टमॉर्टम होगा।

Share
पढ़ें   वीडियो : छत्तीसगढ़ में आरक्षक की मिली लाश, परिवारवालों ने कहा -"पुष्पराज की मौत नहीं बल्कि हत्या हुई है, वर्तमान SP, पूर्व SP के साथ एडिशनल SP और टीआई ने मिलकर करवाई हत्या"

 

 

 

 

 

You Missed