24 Apr 2025, Thu 6:08:48 PM
Breaking

BIG BREAKING : गुलाब नबी आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा, कल ही एक और नेता ने छोड़ी थी कांग्रेस

ब्यूरो रिपोर्ट

नई दिल्ली, 26 अगस्त 2022

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। पिछले कुछ दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।

 

बता दें कि हाल ही में उन्होंने जम्मू-कश्मीर में प्रचार कमेटी का चेयरमैन बनाए जाने के मात्र दो घंटे बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसा कहा जाता है कि आजाद कमेटियों के गठन को लेकर खुश नहीं थे। उनका कहना था कि कमेटियां बनाते समय उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया। बताया जा रहा है कि आजाद पहले ही हाईकमान को कह चुके थे कि वह जम्मू-कश्मीर की कोई जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे। हालांकि पार्टी के लिए काम करते रहेंगे। आपको बताते चले कि कल जयवीर शेरगिल ने भी कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया था ।

Share
पढ़ें   बेमेतरा में बड़ा सड़क हादसा: होली मनाने जा रहा परिवार दुर्घटनाग्रस्त, कार नहर में गिरने से तीन बच्चों की मौत, कई घायल

 

 

 

 

 

You Missed