राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अंतर्विभागीय समिति की ली बैठक, भूमि आवंटन के लिए प्राप्त आवेदनों पर लिया निर्णय

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 26 अगस्त 2022

प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शुक्रवार को अंतर्विभागीय समिति की बैठक ली। उन्होंने भूमि आवंटन के लिए प्राप्त आवेदनों पर चर्चा की। राजस्व मंत्री अग्रवाल ने रायपुर विकास प्राधिकरण को इंद्रप्रथ्स फेस-2 रायपुर आवासीय योजना अंतर्गत विभिन्न प्रकार के भवनों के निर्माण हेतु भूमि आवंटन का निर्णय लिया। साथ ही दक्षिण पूर्वी मध्य रेल्वे राजनांदगांव के अलावा 4 अन्य प्रकरणों पर चर्चा कर निर्धारित प्रब्याजी व भू-भाटक आदि लेकर भूमि आवंटन का निर्णय लिया गया। बैठक में एन. एन. एक्का सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, सी तिर्की अवर सचिव आवास एवं पर्यावरण, निखिल अग्रवाल अवर सचिव वित्त, उमेश कुमार पटेल अवर सचिव राजस्व और अंतर्विभागीय समिति के सदस्य उपस्थित थे।

 

 

 

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ में कुपोषण की दर राष्ट्रीय औसत से भी कम : प्रदेश में एक लाख 70 हजार बच्चे हुए कुपोषण मुक्त, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को मिली बड़ी सफलता