मुख्यमंत्री ने लोइंग निवासी बहादुर सिदार के घर षडरस सब्जी के साथ लिया भोजन का स्वाद, पूरे गांव में नुआखाई पर्व का रहा सुखद संयोग

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायगढ़, 01 सितंबर 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत आज दोपहर विधानसभा रायगढ़ के अंतर्गत ग्राम लोइंग पहुंचे। उन्होंने यहाँ भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी के मंदिर में पहुंचकर दर्शन उपरांत कृषक बहादुर सिदार के घर पहुंचे और उनके घर में बड़े सादगी के साथ भोजन ग्रहण किया। भोजन में चावल, दाल सहित षडरस से युक्त 6 विभिन्न प्रकार की सब्जियों का आनंद लिया। उन्हें भोजन में छौंक लगा डुबकी भी परोसा गया। इन सब्जियों में लेथा खटाई, मटर पनीर बड़ी टमाटर, भिंडी, मिक्स भेज और मखाना भाजी की सब्जी शामिल थे।

 

 

उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के कोलता समाज का लेथा खटाई एक खास व्यंजन है इसे समाज के हर विशिष्ट पर्व आदि कार्यक्रमो में जरुर शामिल किया जाता है।भोजन के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कृषक बहादुर सिदार ने अपने घर के मुख्य द्वार पर श्रीफल भेंटकर आत्मीय स्वागत किया।

Share
पढ़ें   बड़ी खबर : बड़ी मात्रा में फिर मिला हीरा..22 लाख रुपये के 204 नग हीरा के साथ आरोपी तस्कर गिरफ्तार