ग्राम कमरौद में ऋषि पंचमी मनाने दूर-दूर से पहुंचे मोहन भगत के शिष्य, बाजे गाजे से गूंज उठी कमरौद की धरती

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

 

धनेश्वर बंटी सिन्हा

मगरलोड

 

 

 

ऋषि पंचमी के शुभ अवसर पर हर गांव एवं शहर में बड़ी धूमधाम से पर्व मनाया गया। धमतरी जिला मगरलोड ब्लाक मुख्यालय से करीब 5 से 6 किलोमीटर दूर ग्राम कमरौद के ऋषि पंचमी की पर्व के बारे में बताने जा रहे हैं,जहां मोहन भगत के घर पर ऋषि पंचमी के दिन भगत के शिष्य दूर-दूर से पहुचे हुए थे। बताया जाता है कि ऋषि पंचमी के दिन हर वर्ष अपने गुरु के आशीर्वाद लेने एवं साथ में ऋषि पंचमी मनाने काफी दूर दूर तक लोग पहुचते है।
इस दिन मोहन भगत के घर पर पूजा के लिए पकड़ कर लाये हुवे कई अलग अलग प्रकार के सर्प का दर्शन लोगो को मिलता है।इस अवसर पर ग्राम कमरौद की पावन धरती बाजे गाजे से गूंज उठी मानो कोई मेला लगा हो।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़: जल्द शुरू होगा नगरनार स्टील प्लांट, कोक ओवन बैटरी नंबर-2 की सफलतापूर्वक चार्जिंग शुरू