11 Apr 2025, Fri 11:10:10 AM
Breaking

ग्राम कमरौद में ऋषि पंचमी मनाने दूर-दूर से पहुंचे मोहन भगत के शिष्य, बाजे गाजे से गूंज उठी कमरौद की धरती

 

धनेश्वर बंटी सिन्हा

मगरलोड

 

ऋषि पंचमी के शुभ अवसर पर हर गांव एवं शहर में बड़ी धूमधाम से पर्व मनाया गया। धमतरी जिला मगरलोड ब्लाक मुख्यालय से करीब 5 से 6 किलोमीटर दूर ग्राम कमरौद के ऋषि पंचमी की पर्व के बारे में बताने जा रहे हैं,जहां मोहन भगत के घर पर ऋषि पंचमी के दिन भगत के शिष्य दूर-दूर से पहुचे हुए थे। बताया जाता है कि ऋषि पंचमी के दिन हर वर्ष अपने गुरु के आशीर्वाद लेने एवं साथ में ऋषि पंचमी मनाने काफी दूर दूर तक लोग पहुचते है।
इस दिन मोहन भगत के घर पर पूजा के लिए पकड़ कर लाये हुवे कई अलग अलग प्रकार के सर्प का दर्शन लोगो को मिलता है।इस अवसर पर ग्राम कमरौद की पावन धरती बाजे गाजे से गूंज उठी मानो कोई मेला लगा हो।

Share
पढ़ें   ये उत्तर प्रदेश की पुलिस है : स्कूल जा रही छात्रा का दुपट्टा खींचकर भागने लगे आरोपी, पुलिस एनकाउंटर में आरोपी शाहबाज और फैसल के पैर में लगी गोली, अरबाज का टूटा पैर

 

 

 

 

 

You Missed