सम्मान : सोनल वर्मा को आल इंडिया आर्ट्स एंड पेंटिंग प्रतियोगिता में मिला सातवां स्थान, देशभर से 9813 प्रतिभागियों ने लिया था हिस्सा

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 02 सितंबर 2022

हेसटेग कलाकार आर्ट्स एंड पेंटिंग आल इंडिया प्रतियोगिता मे टॉप टेन में बलौदाबाजार की सोनल वर्मा को सातवां स्थान प्राप्त हुआ है । इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 9813 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमे पहले 100 मे चयन होने के उपरांत पुनः टॉप टेन के लिये प्रतियोगिता हुई जिसमे सातवां स्थान प्राप्त हुआ ।

 

 

 

पेंटिंग बनाती सोनल

सोनल वर्मा ने बताया कि काम्पिटिशन बहुत टफ था पर उनके प्रयास और मेहनत ने रंग लाई और सातवां स्थान प्राप्त हुआ है । सोनल ने बताया कि प्रतियोगिता पेंसिल आर्ट्स एवं आयल पेंटिंग पर आधारित थी, जिसमें मैने आयल पेंटिंग से पटचित्र उड़ीसा आर्ट, श्री कृष्णा राधा मीरा बाई व पेंसिल आर्ट्स से चिड़िया जो मछली को मुंह मे दबाई थी उसका चित्र बनाया था जिसमें कामयाबी मिली हैन। सोनल ने बताया कि उन्हे बचपन से ही पेंटिंग करने का शौक था और उनकी मम्मी भी घर पर पेंटिंग करती है उनके साथ उन्होंने इसे सीखा है म साथ ही प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से भी मार्गदर्शन मिलता है जिसमें अभी मैं पाँचवे वर्ष में हुँ और यही शौक आज इतनी बडी़ कामयाबी दिलायेगा यह विचार भी नही किया था । और ये पेंटिंग अगले महीने ऑर्ट पेंटिंग मैगज़ीन में प्रकाशित होगा ।

सोनल की पेंटिंग

सोनल में अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी माता जी अनिता वर्मा, पिताजी कृष्णकुमार सहित अपने पति हेमन्त मोनू वर्मा के साथ सास-ससुर भारती व रोमनाथ वर्मा की को दिया है । सोनल ने कहा कि इन सबने मुझे लगातार प्रोत्साहित किया और उनके आशिर्वाद से आज इस शिखर पर पहुंची हूं ।

पढ़ें   केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के 4 आईपीएस को आईजी पद के लिए किया इंपैनल

 

उनकी इस कामयाबी पर सौरभ वर्मा, ख़ुशबू , मिकी तिवारी, राजेश केशरवानी, शिव तिवारी, अशोक गुप्ता, वाशु ठाकुर, अरविंद मिश्रा, गजेंद्र वर्मा सतीश वर्मा ने ख़ुशी ज़ाहिर कर बधाई व शुभकामनाएँ दी है ।

Share