महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने रायपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना, प्रदेश के सभी विधायक और सांसद होंगे प्रदर्शन में शामिल

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ नई दिल्ली राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 02 सितंबर 2022

महंगाई को लेकर दिल्ली में आयोजित रैली और आंदोलन में शामिल होने प्रदेश से कांग्रेस के कार्यकर्ता स्पेशल ट्रेन से रवाना हुये। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने रायपुर रेल्वे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। यह ट्रेन रायपुर के बाद बिलासपुर के उसलापुर और पेंड्रा रोड में भी रूकेगी, जहां से भी कांग्रेसजन ट्रेन में सवार होंगे। प्रदेश कांग्रेस ने ट्रेन की व्यवस्था एवं समन्वय हेतु अलग-अलग प्रभारियों की नियुक्ति किया है। स्पेशल ट्रेन के अलावा नियमित ट्रेनो, वायु मार्ग और सड़क मार्गो से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसजन दिल्ली रैली में शामिल होने जायेंगे।

 

 

 

हरी झंडी दिखाते पीसीसी चीफ

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि 4 सितम्बर को राम लीला मैदान में ये रैली होगी। छत्तीसगढ़ सहित अलग-अलग राज्यों से लोग आएंगे और महंगाई, खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाई गई है, उस पर, बेरोजगारी पर एक जोरदार, प्रभावशाली संदेश, इस असंवेदनशील मोदी सरकार को हम देने वाले हैं। हम सरकार तक जनता की आवाज पहुंचाएंगे, लोग चाहते हैं कि सरकार महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ कदम उठाए, जो मोदी सरकार ने नहीं उठाया है। लोगों की समस्याएं बढ़ी हैं और इसीलिए हम एक विपक्षी दल होने के नाते, एक रचनात्मक विपक्षी दल होने के नाते हमने ये रैली का आयोजन किया है, ये हमारा लोकतांत्रिक हक बनता है।

 

Share
पढ़ें   कोरोना वायरस को लेकर धार्मिक विरोधाभास वाली खबर फैलाने वालों के ऊपर होगी कार्यवाही, अपने व्हाट्सऐप ग्रुप पर रखें विशेष ध्यान