ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल पर होगी कार्रवाई! : बिना अनुमति स्कूल संचालन पर विभाग हुआ सख्त, DEO ने कहा – ‘बिना अनुमति के संचालन नहीं किया जा सकता….नियम नहीं मानने पर FIR कराया जाएगा..’

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 12 सितंबर 2022

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड के ग्राम कटगी में संचालित होने वाले ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल पर कभी भी बंद होने की कार्रवाई हो सकती है । दरअसल, स्कूल पर बिना अनुमति के संचालित होने का आरोप शिकायतकर्ता ने लगाया है । इसके बाद जब इस मामले में छानबीन शुरू की तो पाया गया कि कटगी में संचालित होने वाले ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल में कोई भी कागजात स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यालय में जमा नहीं किया गया । आपको बताते चलें कि मीडिया 24 न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार जब बिना अनुमति के स्कूल संचालन की खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ, तब जाकर जिम्मेदार अधिकारी नींद से जागे और स्कूल के संचालन की अनुमति संबधित पत्र संयुक्त संचालक (जॉइंट डायरेक्टर) ने जिला शिक्षा अधिकारी को 7 सितंबर को भेजा । जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि स्कूल प्रबंधन ने अगस्त में सयुंक्त संचालक को पत्र जमा करने की बात कही है । ऐसे में सवाल यह उठता है कि अभी तक बिना अनुमति के आखिर स्कूल का संचालन हो कैसे रहा है? किसके सरंक्षण में हो रहा हैं ?

 

 

 

आपको बताते चलें कि कटगी में संचालित होने वाले ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल में बकायदा पढ़ने वाले छात्रों का एडमिशन कराया गया साथ ही स्कूल इस शिक्षा सत्र के शुरुआत से ही संचालित हो रही है । ऐसे में शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं होना कई सवाल पैदा करता है । आज स्कूल के संचालन के संबंध में जब हमने जिले के शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव से जानकारी मांगी, तो उनका कहना था कि स्कूल के संचालन के संबंध में उनके पास कोई कागजात जमा नहीं किया गया है । जिले के शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव ने कहा कि स्कूल का संचालन बिना अनुमति के हो रहा है, ऐसे में स्कूल को बंद कराया जाएगा । साथ ही अगर स्कूल प्रबंधन इसके बावजूद स्कूल का संचालन करता है, तो स्कूल प्रबंधन के जिम्मेदारों के खिलाफ एफआइआर कराई जाएगी । ऐसे में देखना दिलचस्प है कि कब बिना अनुमति के संचालित होने वाले ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल पर शिक्षा विभाग कार्रवाई करता है?

पढ़ें   गौठानों के व्यवस्था को ठीक करने ज्ञापन : गोठानों की अव्यवस्थाओं को लेकर विहिप जिलाध्यक्ष एवं पहंदा के किसानों ने कलेक्टर रजत बंसल से की मुलाकात, CM के नाम सौंपा ज्ञापन

आपको बताते चलें कि 2022-23 शिक्षा सत्र के लिए अनुमति फरवरी तक कंप्लीट होना था । लेकिन ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल द्वारा विभागीय अनुमति नहीं ली गई । ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर कब तक बिना अनुमति के स्कूल संचालित होगी । सवाल यह भी उठता है कि स्कूल द्वारा ऐसा करना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं है? जानकार बताते हैं कि ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल में पहली से लेकर नौंवी तक की क्लास संचालित होती है । ऐसे में पांचवी और आठवीं के बोर्ड परीक्षार्थियों का भविष्य क्या होगा यह गंभीर सवाल है?

जिले के शिक्षा अधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि स्कूल को बिना अनुमति संचालित करने का प्रकरण हमारे पास आया है । प्रकरण आने के बाद हमने जब स्कूल के संचालन सभी संबंधी दस्तावेज खंगाले, तो स्कूल संबंधी कोई दस्तावेज हमारे कार्यालय में नहीं आया है । ऐसे में इस वर्ष स्कूल को संचालन की अनुमति नहीं दी जा सकती । क्योंकि उन्होंने पहले आवेदन नहीं किया है और अगर इसके बावजूद स्कूल का संचालन होता है तो मैं खुद ही स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफ आई आर (FIR) करवाऊंगा ।

इस पूरे प्रकरण के संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने मीडिया 24 न्यूज़ को बताया कि स्कूल पर करवाई के लिए संबंधित अधिकारी को पत्र भेजा जा रहा है । साथ ही के के गुप्ता ने बताया कि कोई भी कागजात स्कूल के संचालन संबंधी उनके पास नहीं आया है ।

स्कूल अनुमति संबंधी प्रक्रिया कब तक?

आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में अब नए स्कूल शिक्षा सत्र की शुरुआत तो 16 जून से होती है । लेकिन, स्कूलों में आरटीई में प्रवेश की प्रक्रिया मार्च में ही शुरू हो जाती है । ऐसे में स्कूल को अनुमति सम्बन्धी दस्तावेज फरवरी तक पूरा करना रहता है । जानकार बताते है कि स्कूल संचालन के अनुमति के लिए सयुंक्त संचालक, शिक्षा विभाग को पत्र, जिला शिक्षा अधिकारी से अनुमति चाहिए रहता है । लेकिन, इन नियमों का पालन ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल के संचालन में नहीं किया गया है ।

पढ़ें   पीएम मोदी का कल छत्तीसगढ़ दौरे पर , रायगढ़ में विशाल जनसभा को करेंगे सम्बोधित

कार्रवाई कब तक?

इस शिक्षा सत्र की शुरुआत जून महीने से हो गई है । ऐसे में जब सितंबर के महीना आ चुका है, तो देखने वाली बात रहेगी कि स्कूल पर कब कार्रवाई कब तक होता है? मीडिया24 न्यूज़ को मिली विश्वस्त सूत्रों से जानकारी के मुताबिक जिले के अधिकारी एक से दो दिन में स्कूल का संचालन रद्द करने संबंधी आदेश जारी कर सकते हैं ।

Share