गौठानों के व्यवस्था को ठीक करने ज्ञापन : गोठानों की अव्यवस्थाओं को लेकर विहिप जिलाध्यक्ष एवं पहंदा के किसानों ने कलेक्टर रजत बंसल से की मुलाकात, CM के नाम सौंपा ज्ञापन

Exclusive Latest आस्था छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलौदाबाजार

प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 13 सितंबर 2022

बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से महज एक किलोमीटर दूर ग्राम पहंदा सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं से वंचित है । गांव में ना तो गोठान है ना चरागाह और ना ही सड़के और नाली । सरपंच और उपसरपंच की आपसी लड़ाई का खामियाजा पूरा गांव भुगत रहा है । अभी ताजा मामला वहां के ग्रामीणों द्वारा अपने गौवंशियों को दिन रात खुला छोड़ देने से उपजी समस्या है, जिससे किसानों की खड़ी फसल चौपट हो रही है । इसी संबंध में गांव के किसानों ने विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष से भेंट कर समस्या से अवगत कराया था । आज इसी सिलसिले में अभिषेक तिवारी के साथ विहिप जिला मंत्री राजेश केशरवानी, अमित रंजन त्रिवेदी ग्राम पहंदा की सरपंच श्रीमती निषाद, उपसरपंच निगम बांधे, पूर्व उपसरपंच तोशिस बंजारे एवं किसानों ने कलेक्टर रजत बंसल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और गांव के गोठान को जल्द से जल्द पूर्ण कराने एवं तत्काल में गांव में घूम रहे पशुओं के लिए चरागाह एवं चारे की व्यवस्था कराने की मांग की ।

 

 

 

विहिप जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कलेक्टर रजत बंसल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश के सभी गौठानों में फैली अव्यवस्था को दूर कर वहां मवेशियों को दिन रात रखने एवं उनके लिए चारे पानी, शेड, साफ सफाई की मांग की, जिससे किसानों के साथ सड़कों मे चलने वालों एवं पशुओं को भी सुरक्षा मिल सके ।

Share
पढ़ें   सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद क्या राहुल गांधी की सांसदी होगी बहाल? : सुप्रीम कोर्ट के नियम के क्या हैं मायने?, क्या कहता है नियम, पढ़िए