हिंदू सुरक्षित-राष्ट्र सुरक्षित : कल रायपुर में होगा ‘हिंदुत्व’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन, सुदर्शन न्यूज़ के प्रधान संपादक सुरेश चव्हाणके के साथ कई दिग्गज होंगे आयोजन में सम्मिलित

Exclusive Latest आस्था छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 17 सितंबर, 2022

रायपुर के समता कॉलोनी स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में ‘अखिल भारतीय हिंदू स्वाभिमान सेना’, ‘मिशन सनातन’ और ‘हिंदू जनजागृति समिति’ की ओर से ‘हिंदू सुरक्षित-राष्ट्र सुरक्षित’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन 18 सितंबर, रविवार को किया जायेगा। इस परिचर्चा में विभिन्न वक्ताओं द्वारा ‘हिंदू सुरक्षित, तो राष्ट्र सुरक्षित’ नामक विषय पर अनेक दिग्गज अपने विचार प्रस्तुत करते नज़र आयेंगे। यह कार्यक्रम 18 सितंबर 2022 को शाम 5.30 बजे आयोजित किया गया है। आयोजकों ने अपील की है कि प्रत्येक राष्ट्रवादी इस कार्यक्रम का लाभ उठाएं। (प्रवेश केवल पास द्वारा है)

 

 

“हिन्दू सुरक्षित राष्ट्र सुरक्षित” विषय पर मार्गदर्शन देने वाले वक्ताओं में ‘पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ’ के 9वें पीठाधीश, महामहिम डॉ. युधिष्ठिरलालजी महाराज, सर्वोच्च न्यायालय के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता विष्णुशंकर जैन, प्रबंध निदेशक और ‘सुदर्शन न्यूज चैनल’ के प्रधान संपादक श्री सुरेश चव्हाणके समेत ‘अखिल भारतीय हिंदू स्वाभिमान सेना’ के संस्थापक (सीए) अमित चिमनानी, ‘मिशन सनातन’ के संस्थापक (सीए) मदनमोहन उपाध्याय, विदर्भ और छत्तीसगढ़ राज्य धर्मप्रचारक संत ‘सनातन संस्था’ के पूज्य अशोक जी पत्रिकर और ‘हिंदू जनजागृति समिति’ महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य के संघठक सुनील घनवट अपने विचार रखेंगे।

आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं

7020383264

Share
पढ़ें   CG बलौदा बाजार हिंसा की जांच करेंगे रिटायर्ड हाईकोर्ट जज, 3 महीने में देनी होगी रिपोर्ट