बड़ी ख़बर : BJP नेता जयराम दुबे की गिरफ़्तारी पर BJP ने उठाए सवाल…’पुलिस ने डिग्गी खोलकर डाला शराब, फिर आरोपी बना दिया’…रिहाई की की गई मांग

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 22 सितंबर 2022

छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता पर शराब तस्करी के आरोप ने अब तूल पकड़ लिया । कल बीजेपी के आरटीआई प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी जयराम दुबे को राजनांदगांव की पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इसपर बीजेपी नेता लगातार सरकार पर दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं । आज बीजेपी के नेताओं ने बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेसवार्ता कर कहा कि हमारे पार्टी के जयराम दुबे ने करीब 200 आरटीआई लगाकर सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करते आ रहे हैं, इसलिए सरकार जानबूझकर पुलिस से पहले जयराम दुबे के कार में शराब रखवाई, फिर उसके बाद शराब की बॉटल के साथ वीडियो भी बनवाई । बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि जयराम दुबे पारिवारिक कार्यक्रम में नागपुर गए थे और वहां से आते वक्त जानबूझकर उनके कार में शराब डालकर ऐसी कार्रवाई की गई । बीजेपी नेता केदार गुप्ता ने कहा कि गोबर खरीदी से लेकर CAA के समय भी हनुमान चालीसा का पाठ जयराम ने किया, इसलिए सरकार दुर्भावनापूर्ण रूप से उनपर एफआईआर कराई है ।

 

 

आपको बताते चले कि राजनांदगांव की छुरिया थाने के अंतर्गत चिचोला चौकी में पदस्थ पुलिस टीम ने आरटीओ बैरियर के पास एक कार को रोका था । पुलिस के पास यह खबर थी कि कार में महाराष्ट्र की शराब का परिवहन किया जा रहा है। पुलिस ने जब जांच की तब चार किस्मों की 14 बॉटल शराब मिली। कार चालक जयराम दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था ।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ भाजपा के चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में मुख्यमंत्री साय ने की शिरकत, कहा - छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कांग्रेस के बड़े-बड़े सूरमा को चूरमा बना दिया