27 Apr 2025, Sun 12:15:50 PM
Breaking

राज्य में Early Study जगा रही है शिक्षा की अनोखी अलख…500 की फ़ीस प्रतिवर्ष लेकर देगी बच्चों को बेहतर शिक्षा…लांच होते ही पालकों की पहली पसंद बन गई संस्था

प्रमोद मिश्रा

छत्तीसगढ़, 23 सितंबर 2022

छत्तीसगढ़ में अगर आप कम बजट में बेहतर शिक्षा की तलाश कर रहे हैं, तो EARLY STUDY से बेहतर संस्था आपको कही नहीं मिल सकती । राजधानी रायपुर में स्थित EARLY STUDY संस्था कम पैसे में स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करा रही है । संस्था फिलहाल ऑनलाइन के माध्यम से स्कूली बच्चों को साइंस, मैथ्स और सामाजिक विज्ञान विषय की कोचिंग दे रही और जल्द ही राजधानी में ऑफलाइन क्लासेस के माध्यम से भी बच्चों को शिक्षा देगी । EARLY स्टडी संस्था की एच आर भूमिका देवांगन ने संस्था के बारे में जानकारी देते बताया कि EARLY STUDY संस्था का प्रमुख उद्देश्य कम पैसे में स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है । हमारे यहां कम पैसे में साइंस, मैथ्स और सोशल स्टडीज की पढ़ाई तो ऑनलाइन हो ही रही है साथ ही पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट के साथ आर्ट् और कल्चर की भी क्लासेस 500 रुपये प्रति वर्ष पर उपलब्ध कराई जा रही है । भूमिका देवांगन ने बताया कि आने वाले दिनों में हमारी संस्था ऑफलाइन माध्यम के जरिये भी पढ़ाई कराई जाएगी ।

 

संस्था की स्टेट हेड राखी शुक्ला ने बताया कि हमने जबसे EARLY STUDY की शुरुआत की है, तबसे ही बच्चों की काफी दिलचस्पी ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेस में भी देखी जा रही है । राखी शुक्ला ने बताया कि जिस उद्देश्य से EARLY STUDY की शुरुआत की गई थी, उसके लक्ष्य की ओर काफी तेजी से संस्था बढ़ रही है । राखी शुक्ला ने कहा की आज के दौर में बहुत सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेस खोले गए हैं, लेकिन जो फैसिलिटी कम बजट में EARLY STUDY उपलब्ध करा रहा है, ऐसी फैसिलिटी कोई भी संस्था नहीं करा रही है ।

EARLY STUDY संस्था के इंचार्ज रोशन मिश्रा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि शिक्षा को व्यवसाय नहीं बल्कि छात्रों के भविष्य को गढ़ने वाला बनाये । रोशन मिश्रा ने कहा कि हमारा उद्देश्य ऐसे सभी बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराना है जो पैसे की तंगी के कारण बेहतर शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते । हम इस उद्देश्य से आगे बढ़े हैं कि बच्चों को बेहतर शिक्षा एक नॉमिनल फीस पर उपलब्ध कराएंगे और इसमें जरूर एक दिन कामयाब होंगे ।

पढ़ें   नया पासपोर्ट बनाने या नवीनीकरण कराने की प्रक्रिया होगी सरल, एम-पासपोर्ट-एप्प का होगा इस्तेमाल, छह जिलों में पायलेट प्रोजेक्ट की होगी शुरूआत

क्या कहते हैं पढ़ाई करने वाले बच्चे?

EARLY STUDY में ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करने वाले सभी बच्चों में काफी उत्साह और गजब का कॉन्फिडेंट दिखाई दिया । कुछ बच्चों से जब हमने बात की तो बच्चों ने EARLY STUDY संस्था की तारीफ करते कहा कि इतने कम पैसे में घर बैठे हमें इतनी अच्छी कोचिंग मिलेगी सोचा नहीं था । बच्चों के साथ पालकों ने भी EARLY STUDY संस्था का धन्यवाद दिया ।

EARLY STUDY में पढ़ाई करने वाली छात्रा वैभवी वर्मा ने कहा कि वो क्लास 8th में पढ़ती है । वैभवी वर्मा ने कहा कि जब से मैंने EARLY STUDY जॉइन किया है, तब से उनके सभी सब्जेक्ट की बेसिक कांसेप्ट काफी क्लियर रहते हैं, साथ ही एनिमेटेड वीडियोस के जरिये EARLY STUDY के टीचर उन्हें पढ़ाते है, जिससे उनको समझने में काफी आसानी होती है । साथ ही एनीमेशन वीडियोस के जरिये सीखने से पढ़ाई में दिलचस्पी भी लगती है ।

संस्था में ऑनलाइन कोचिंग के जरिये पढ़ाई करने वाली अनुष्का देवांगन ने कहा कि वो क्लास 9वीं में पढ़ाई करती है । अनुष्का ने कहा कि जब से EARLY STUDY जॉइन किया है, तब से सभी सब्जेक्ट के बेसिक कॉन्सेप्ट काफी क्लियर रहते है, क्योंकि उनके टीचर एनिमेटेड वीडियो और क्विज के जरिये उनकी पढ़ाई कराते है ।

‘EARLY STUDY’ आखिर क्यों है खास?

कोविड-19 के बाद ऑनलाइन क्लासेस में काफी बढ़ोतरी तो हुई है । लेकिन जिस बजट में EARLY STUDY बच्चों को कोचिंग क्लासेस की जो सुविधा उपलब्ध करा रहा है और कोई संस्था नहीं करा रही है । संस्था में सभी विषयों के अनुभवी और बेहतर क्वालिफाइड फैकल्टीज की भर्ती की गई है । EARLY STUDY संस्था 500 रुपये के सालाना चार्ज पर बच्चों को मैथ्स, साइंस और सोशल स्टडीज(सामाजिक विज्ञान) की कोचिंग इंग्लिश और हिंदी दोनों माध्यमों में उपलब्ध कराती है । EARLY STUDIES में पर्सनालिटी डेवलपमेन्ट के साथ आर्ट्स की भी कोचिंग होती है ।

पढ़ें   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 अगस्त को छत्तीसगढ़ प्रवास पर : तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश
संपर्क नंबर

ऑफलाइन क्लासेस की सुविधा भी है क्या?

EARLY STUDY संस्था में ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा तो है ही, अब संस्था 14 अक्टूबर से ऑफलाइन क्लासेस की भी शुरुआत करने वाली है । ऑफलाइन क्लासेस में बच्चों को लाने और ले जाने की (Pick एंड drop) की भी व्यवस्था फ्री में होगी ।

बॉलीवुड एक्टर ने किया संस्था के कार्य को सलाम

बॉलीवुड के कई फिल्मों के साथ कई टीवी सीरियलों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा कर लोगों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर अमन ने रोशन मिश्रा ने कहा कि EARLY STUDY की पूरी टीम को बधाई देते कहा कि हमें गर्व हैं भारत में ऐसी पहली संस्था EARLY STUDY है, जो शिक्षा को एक व्यवसाय नहीं बल्कि छात्रों के बेहतर भविष्य निर्माण करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है । अमन ने लोगों से अपील करते कहा कि सभी पेरेंट्स अपने बच्चों को EARLY STUDY में एडमिशन दिलाये और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण करवाये जिससे बच्चे अपने और अपने परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें ।

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed