Best hospital in the field of health in Chhattisgarh : राजधानी में स्थित श्री दानी केयर हॉस्पिटल मरीजों के लिए हैं वरदान, खूबचंद बघेल योजना से हो रहा मरीजों का फ्री में इलाज

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर स्वास्थ्य विशेष

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 25 सितंबर 2022

अगर आप छत्तीसगढ़ में कम पैसे में फ्री इलाज की तलाश कर रहे हैं, तो आपको राजधानी के सेजबहार में स्थित श्री दानी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से बेहतर हॉस्पिटल नहीं मिलेगी । दरअसल, राजधानी के सेजबहार में स्थित श्री दानी केयर हॉस्पिटल में जो भी मरीज अपने बीमारी का इलाज कराने आते है, वो यहीं कहकर लौटते हैं कि इससे बेहतर हॉस्पिटल और कोई नहीं । मरीजों की आत्मसंतुष्टि का सबसे बड़ा कारण है कि यहां मरीजों के ब्रेस्ट कैंसर का इलाज खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना द्वारा किया जा रहा है । इसके अलावा श्री दानी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में अब प्रधानमंत्री आयुष्मान एंव खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के अलावा विभिन्न हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी एंव TPA  के द्वारा निशुल्क इलाज़ सुविधा भी उपलब्ध है ।

 

 

राजधानी में सभी स्वास्थ्य योजनाओं के साथ मरीजों को लाभ दिलाते हुए बीमारियों का इलाज कराने की वजह से बीमार व्यक्ति राजधानी में स्थित श्री दानी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ही आना चाहता है । मरीज या उनके परिजन अधिक जानकारी के लिए 8817654380 या 07712990380 पर संपर्क कर सकते है ।

श्री दानी केयर में काम से हेल्थ स्कीम के तहत इलाज होता है?

1.Paramount Health Services & Insurance TPA Private Limited

2.SBI General Insurance Company Limited

3.Go Digit General Insurance Limited

4.Aditya Birla Health Insurance Co. Ltd

5.Medsave Health Insurance (TPA) Ltd.

6.Medisave Health & Lifestyle Private Limited

7.Cholamandalam MS General Insurance Company LTD

8.Niva Bupa Health Insurance Company Limited

9.IFFCO TOKIO General Insurance Co Ltd

10.FHPL Insurance TPA Ltd

पढ़ें   बस्तर के पहले हॉलीवुड बाल कलाकार अबूझमाड़ के चेंदरू पर हुई किताब प्रकाशित

11. Vidal Health Insurance TPA Pvt. Ltd

12. Good Health Insurance TPA Ltd

13. ManipalCigna Health Insurance Company Limited

Share