स्कूल में हादसा : सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के सिर पर गिरा पंखा, परीक्षा देते वक्त हुआ हादसा

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

■ छात्र का आरोप – कोई सुध लेने नहीं आया

■ सरकार से की मदद की मांग

प्रमोद मिश्रा

 

 

 

रायपुर, 28 सितंबर 2022

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शासकीय स्कूल में एक बड़ी घटना हो गई। जिससे स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। यहां परीक्षा देते वक्त छात्र के सिर पर पंखा गिर गया। इस हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। लेकिन, उसकी मरहम पट्टी कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। अब छात्र के आवाज उठाने के बाद यह मामला अब सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर जिले के आरंग जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भानसोज शासकीय हाई स्कूल में बड़ी घटना हुई है। जहां पेपर दिलाते वक्त छात्र के सिर पर पंखा गिर गया। जिससे स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। छात्र कक्षा 9 वीं में पढ़ाई करता है। स्कूल प्रबंधन की यह बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस हादसे से और कई बच्चों को नुकसान हो सकता था।

Share
पढ़ें   CM का बस्तर दौरा रद्द : वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होंगे कार्यक्रम में शामिल, भारी बारिश के चलते रद्द हुआ दौरा