महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर अभाविप ने सौंपा ज्ञापन, 13 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य को दिया ज्ञापन, मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलौदाबाजार

प्रमोद मिश्रा

कसडोल, 29 सितंबर 2022

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कसडोल इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालय कसडोल में व्याप्त समस्याओं को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। आपको बता दे कि स्व. दौलतराम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल क्षेत्र का एकलौता महाविद्यालय है जिसमे दूर-दूर से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी अध्ययन करने आते हैं परन्तु महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं के कारण उन्हें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। महाविद्यालय में निम्नलिखित समस्या है 1.नए भवन के सामने कीचड़ में मुर्मीकरण, समतलीकरण, साफ सफाई व सौन्दरीकरण। 2.कॉलेज भवन व क्लॉस रूम की नियमियत साफ-सफाई।3.शौचालय की साफ-सफाई व पानी की व्यवस्था। 4.नए भवन में शुध्द पेय जल की व्यवस्था। 5.क्लॉस रूम में लाइट-पंखे की मरम्मद।6.पार्किंग में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था व बंद बड़े सीसीटीवी कैमरे की रिपेयरिंग। 7.पार्किंग में मुर्मीकरण। 8.क्लासरूम मे बैठक व्यवस्था की कमी। 9.विषय शिक्षकों की कमी। 10.महिला प्रशाधन में सैनेटरी पैड मशीन। 11.भूगोल विभाग प्रेक्टिकल सामग्री।12.खेल सामग्री एवं खेल शिक्षक। 13.पुस्कालय में नए पुस्तको की कमी जैसे मुद्दों को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कसडोल इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा महाविद्यालय में 13 सूत्रीय मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौपा गया व महाविद्यालय में व्याप्त सभी समस्याओं का 5 दिवस के अंदर समाधान नही होने पर समस्त महाविद्यालयीन छात्र-छात्रा व परिषद कार्यकर्ताओ द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी महाविद्यालय की होगी।

 

 

मांग पत्र

इस अवसर पर अभाविप जिला संयोजक नीलकंठ साहू, कसडोल नगर सहमंत्री रंजू पटेल, निशा जायसवाल, प्रीतम जायसवाल, अभिषेक नवरंगे, फाल्गुनी सोनी, रुद्रेश्वर जायसवाल, मनीष साहू, लालकिशन साहू, रितेश, समीर कोसरिया, कविता, हेमा, शशि, गौरीशंकर सहित अभाविप कसडोल इकाई के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

पढ़ें   भेंट-मुलाकात : CM आज बलौदाबाजार विधानसभा में लोगों से बातचीत कर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानेंगे जमीनी हकीकत, विकास कार्यों की देंगे सौगात

Share