10 Apr 2025, Thu 9:42:41 PM
Breaking

यूथ कांग्रेस चुनाव परिणाम : सुजीत जायसवाल ने की युवा कांग्रेस विधानसभा बिलाईगढ़ चुनाव में बड़ी जीत हासिल, विधायक चंद्रदेव राय को सुजीत ने दिया जीत का श्रेय

प्रमोद मिश्रा

बिलाईगढ़, 04 अक्टूबर 2022

बीते दिनों छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारियों के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई थी । जिसके बाद लोगों को परिणाम का इंतजार था अब परिणाम भी घोषित हो गया है बात करें बिलाईगढ़ विधानसभा युवा कांग्रेस चुनाव की तब यहां 16 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे और घर-घर जाकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का वोट हासिल कर रहे थे । युवा कांग्रेस के विधानसभा स्तरीय चुनाव में सुजित जायसवाल को 7287 वोट प्राप्त हुए वहीं दूसरे स्थान पर धीरेंद्र को 1865 मत प्राप्त हुए तथा तीसरे स्थान पर नीलेश साहू को 1476 मत प्राप्त हुए हैं । इस प्रकार सुजीत जायसवाल ने बड़ी जीत हासिल की है । मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव की अगर बात किया जाए तब पूरे प्रदेश में सुजित जायसवाल ने दूसरे नंबर पर जीत हासिल की है । इसकी जानकारी जब बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय को ही तब उन्होंने अपने प्रत्याशी सुजीत जायसवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । लगातार बिलाईगढ़ विधानसभा में सुजीत जायसवाल पार्टी के प्रति समर्पित होकर विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करते आ रहे हैं। वे आईटी सेल के प्रभारी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष समेत विभिन्न बड़े पदों पर रहकर अपना दायित्व निभा चुके हैं । साथ ही युवाओं के हर सुख दुख में हमेशा खड़े रहते हैं जिसकी वजह से क्षेत्र के युवा कार्यकर्ता भी सुजीत जायसवाल को अपने घर का सदस्य समझते हैं ।

 

पढ़ें   CM विष्णुदेव साय ने की बड़ी घोषणा : 14 फरवरी को प्रदेश में मनाया जाएगा मातृ-पितृ पूजन दिवस, CM बोले : "माता-पिता की सेवा से बढ़कर कुछ नहीं, उन्हें खुश रखें तो जीवन सफल होगा"
विधायक से मिलते चंद्रदेव राय

बड़ी जीत हासिल करने के बाद सुजीत जायसवाल ने सभी मतदाताओं समेत क्षेत्र के युवा साथियों का आभार जताते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है मैं इस जिम्मेदारी में खरा उतरने का हमेशा प्रयास करूंगा और सभी युवा साथियों का हमेशा सहयोग करूंगा । साथ ही कांग्रेस पार्टी के रीति नीति एवं योजनाओं को हर एक नागरिक तक पहुंचाने का मेरा सबसे पहला दायित्व है ।

Share

 

 

 

 

 

You Missed