■ पुलिस ने मामले की जांच में आरोप को सही पाया
■ स्कूल प्रबंधन मामले को दबाना चाहता था
प्रमोद मिश्रा
भिलाई, 08 अक्टूबर 2022
छत्तीसगढ़ के भिलाई के शांति नगर में संचालित सेंट जेवियर स्कूल की 5 छात्राओं ने वहां के प्रिसिंपल के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत की है। छात्राओं का कहना है कि फादर उन्हें अकेले में बुलाते हैं। उन्हें गलत जगह टच करते हैं। किस करते हैं और गंदी बातें करते हैं। सुपेला पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी प्रिंसिपल के आनंद को हिरासत में ले लिया है ।
स्कूल में 10वीं, 11वीं और 12वीं पढ़ने वाली 5 छात्राओं ने दुर्ग जिला शिक्षाधिकारी और वैशाली नगर थाने में मामले की शिकायत की है। छात्राओं ने शिकायत में बताया है कि स्कूल के प्रिंसिपल कंबंन आनंद कुमार का रवैया लड़कियों के प्रति अच्छा नहीं है। वो लड़कियों के साथ बेड टच करता है। किसी न किसी बहाने छात्राओं को प्रिसिंपल ऑफिस में बुलाते हैं। गंदी बातें करते हैं। कहते हैं कि उनकी कोई गर्लफ्रैंड नहीं है।
छात्राओं के मुताबिक प्रिंसिपल कहता है कि आप लोगों को देखना अच्छा लगता है। किस करना अच्छा लगता है। जब लड़कियां इसका विरोध करती हैं तो वो कहता है वो उनका भाई और पिता जैसा है। ऐसा कहते हुए करीब आता है और गले और अन्य जगहों पर किस करता है। मना करने के बाद भी अश्लील बातें करता है। इसकी शिकायत स्कूल के टीचर्स से करने पर वो लोग धमकी देते हैं। कहते हैं ये बात अपने घर या किसी और को बताया तो उसका अंजाम ठीक नहीं होगा।
लड़कियों के टॉयलेट में करता है ताक-झांक
लड़कियों का आरोप है कि प्रिंसिपल की हरकत यही नहीं खत्म होती है। वह लड़कियों के टॉयलेट के बाहर खड़ा हो जाता है। दरवाजे से अंदर झांकता है। जब स्कूल की छुट्टी होती है तो उन लड़कियों को अलग-अलग बहाने से रोक लेता है। शाम को अपने घर भी बुलाता है। कुछ लड़कियां इतना दबाव में आ गई कि वो उसके घर भी जा चुकी हैं। एक 10वीं की लड़की को उसने घर बुलाया था। उसके बाद से वो लड़की बिल्कुल चुप और गुमसुम रहने लगी।
हिंदू जागरण मंच ने किया विरोध प्रदर्शन
स्कूल में छेड़खानी का मामला सामने आने के बाद हिन्दू जागरण मंच ने शांति नगर स्थित सेंट जेवियर स्कूल का घेराव कर दिया है। पुलिस भी घटनस्थल पहुंच गई । प्रदर्शन कारियों ने प्रिंसिपल के खिलाफ जुर्म दर्ज कराने की मांग की है। सुपेला पुलिस ने प्रिसिंपल को गिरफ्तार कर लिया है। हिन्दू जागरण मंच प्रदेश अध्यक्ष आकाश ठाकुर ने बताया कि पालकों की ओर से लगातार शिकायत के बाद भी प्राचार्य क्लास की नाबालिग छात्राओं को अपने कमरे में बुलाकर छेड़खानी करता है।