प्रमोद मिश्रा
कटगी, 09 अक्टूबर 2022
छत्तीसगढ़ में इन दिनों बच्चा चोर की अफवाह आग की तरह तेजी से फैलते जा रही है । दुर्ग जिले के खुर्सीपार से शुरू हुई बच्चा चोर की अफवाह अब प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेजी से फैल गई है । कुछ दिन पहले रायपुर, धमतरी, बलौदाबाजार, कांकेर के साथ अनेक जगहों पर बच्चा चोर की झूठी अफवाह की खबर सामने आई है । जिसमें यह बात निकलकर सामने आई कि मानसिक रोग से कमजोर व्यक्ति या महज रास्ता पूछने वाला व्यक्ति ग्रामीणों के गुस्से का शिकार हो जा रहा है और उनके साथ मारपीट भी की जा रही है ।
ताजा मामला बलौदा बाजार जिले के कसडोल थाना अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत कटगी से आया है, जहां कटगी से लगे कलमीडीह में ग्रामीणों ने एक महिला को बच्चा चोर समझकर पकड़ा और महिला को पुलिस के हवाले कर दिया । जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो यह बात सामने आई कि महिला मानसिक रूप से कमजोर है और बिलासपुर जिले के सेंदरी में इलाज के लिए गई थी और वहां से निकलने के बाद इधर-उधर भटक रही है । कसडोल थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत ने बताया कि महिला मुंगेली जिले के लोरमी की रहने वाली है और उसका इलाज बिलासपुर जिले के सेंदरी में चल रहा था । अचानक महिला वहां से निकल कर आ गई और ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया । फिलहाल, महिला के घर वालों को इसकी सूचना दे दी गई है और महिला को ले जाने के लिए उनके घर वाले आ रहे हैं । अभी महिला को सखी सेंटर बलौदाबाजार में रखा गया है । कसडोल थाना प्रभारी ने अपील की कि सभी लोगों को ऐसी अफवाह से बचने की आवश्यकता है ।
आपको बताते चलें कि कल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी लोगों से अपील की थी कि जो भी घुमंतू लोग हैं उन्हें पुलिस थाने में सूचना देनी चाहिए । साथ ही गांव स्तर पर सरपंच और वहां के कोटवार को जरुर सूचना देनी चाहिए क्योंकि जिस तरीके से अफवाह फैल रही है उससे घुमंतू लोग इसका शिकार हो जा रहे हैं ।