धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी, 11 अक्टूबर 2022
छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य योजना में से एक राजीव युवा मितान योजना जिसमें,युवा शक्ति को सही दिशा देने और विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है. क्लब के माध्यम से युवा शासन की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में जनपद पंचयात मगरलोड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत शुक्लाभाठा एवं ग्राम पंचायत कपालफोडी में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा, छत्तीसगढ़ के 14 प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसमें 18 से 40 वर्ष की आयु के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए।
कपालफोड़ी पंचायत में हुए इस कर्यक्रम में देवाराम कवर सरपंच,दुर्गा प्रसाद सेन अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब,महेंद्र कपूर प्रधान पाठक मा.शा. कपालफोड़ी,रमेश ध्रुव सचिव,देवनारायण चेलक शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित रहे। साथ ही साथ ग्राम पंचायत शुक्लाभाठा की इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राजेश साहू जनपद उपाध्यक्ष, अध्यक्षता सरपंच श्रीमती ललिता महेश साहू विशिष्ट अतिथि ओमकार दाऊ एवं अन्यअतिथि फलेंद्र साहू,प्यारेलाल साहू, लक्ष्मण दीवान,प्रेमबती, नमिता बंजारे,दमयनतीं बंजारे,रीता दीवान,अजय दीवान,ग्रामीण अध्यक्ष योगचन्द साहू,अध्यक्ष मा. शा. शुक्लाभाठा डॉ हेमकुमार यादव,गयाराम, बीसाऊवा दीवान के साथ साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।