प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 15 अक्टूबर 2022
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार शाम रायपुर के प्रियदर्शिनी सहकारी बैंक घोटाले के एक आरोपी के नार्को टेस्ट का वीडियो जारी किया । इसके साथ उन्होंने लिखा- हियर इज स्पेशल प्री दिवाली गिफ्ट फॉर भ्रष्टाचार के अंतरराष्ट्रीय पितामह । इस वीडियो में इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला सहकारी बैंक घोटाले की कहानी और एक आरोपी उमेश सिन्हा के नार्को टेस्ट का वीडियोग्राफी का हिस्सा है । यह घोटाला 2007 में सामने आया था वह भी बैंक बंद होने के बाद आरोप है कि बैंक प्रबंधन और संचालक मंडल ने 54 करोड़ रुपए का हेरफेर कर लिया था । इस मामले में आंदोलनों के बाद एफआईआर हुई । पुलिस ने प्रबंधन से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन सभी जमानत पर बाहर आ गए
उसी दौरान पुलिस ने बैंक के प्रबंधक उमेश सिन्हा का नार्को टेस्ट कराया था । इसमें उसने बताया था कि मामले को दबाने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित चार मंत्रियों को चार करोड़ रुपए दिए गए थे । बैंक प्रबंधक उमेश सिन्हा ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा तत्कालीन गृह एवं सहकारिता विभाग के मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अमर अग्रवाल का नाम लिया था । इसमें तत्कालीन डीजीपी को भी एक करोड़ रुपए दिए जाने की बात आई थी । छत्तीसगढ़ पुलिस ने नार्को टेस्ट की यह सीडी कभी न्यायालय में पेश ही नहीं की । करीब पांच साल बाद 2013 में यह सीडी बाहर आई. बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा बवाल मचा था ।
Here is a special pre diwali gift for "भ्रष्टाचार के अंतरराष्ट्रीय पितामह"
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 14, 2022