कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए चुनाव संपन्न : छत्तीसगढ़ में डले 300 वोट, CM भूपेश बघेल के साथ PCC चीफ ने भी डाला वोट

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 17 अक्टूबर 2022

कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत कई बड़े नेताओं ने मतदान किया। छत्तीसगढ़ के 307 डेलीगेट्स के लिए प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में बूथ बनाया गया था। जिसमें कुल 300 वोट पड़े। चुनाव अधिकारी सहित कुछ AICC डेलीगेट के वोट भी पड़े। भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोगों के वोट कर्नाटक के वेल्लारी में पड़े हैं।अब मतपेटी दिल्ली ले जाई जाएगी। इस चुनाव में प्रतिनिधि वोटरों को मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर में से किसी एक को चुनना है।
अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशियों में से कोई भी वोट मांगने रायपुर नहीं पहुंचा है। हालांकि फोन पर ही नेताओं से बातचीत हुई है। यहां संगठन का झुकाव मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर दिख रहा है। खड़गे की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण सिंघानिया, महामंत्री अर्जुन तिवारी, अरुण सिसौदिया और सुमित्रा घृतलहरे को पोलिंग एजेंट बनाया गया है।

 

 

 

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में प्रत्याशी शशि थरूर के पोलिंग एजेंट विनय कुमार पावले, हरि प्रसाद कुशवाहा को बनाया गया है। दोनों सरगुजा क्षेत्र के रहने वाले हैं. थरूर का एजेंट नहीं था। इसलिए व्यवस्था बनाई गई है।

प्रदेश में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा गया । सीएम भूपेश बघेल के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी वोट डाला ।

आखिरी बार 1998 में हुआ था चुनाव

कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए आखिरी बार साल 1998 में वोटिंग हुई थी। तब सोनिया गांधी के सामने जितेंद्र प्रसाद थे। सोनिया गांधी को करीब 7,448 वोट मिले, लेकिन जितेंद्र प्रसाद 94 वोटों पर ही सिमट गए। सोनिया गांधी के अध्यक्ष बनने पर गांधी परिवार को कभी कोई चुनौती नहीं मिली

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरी झंडी दिखाकर गेड़ी दौड़ से किया छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के शुभंकर बछरू का भी विमोचन किया