CG में ED की रेड : रानू साहू के मायके पहुंची ED की टीम, 12 अधिकारियों की टीम ने मारा छापा

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 18 अक्टूबर 2022

छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से सर्च ऑपरेशन चला रहे प्रवर्तन निदेशालय-ED ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। उसके टारगेट में रायगढ़ की कलेक्टर रानू साहू हैं। ED के अधिकारियों ने मंगलवार को रानू साहू के मायके में दबिश दी है। सुबह पांच बजे पहुंचे अधिकारी गरियाबंद के पाण्डुका में कई घरों में जांच कर रहे हैं।

 

 

 

ED के 12 अधिकारियों की एक टीम ने सुबह 5 बजे पाण्डुका में गरियाबंद की जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू और कांग्रेस नेता शैलेंद्र साहू का दरवाजा खटखटाया। पहले तो परिवारवालों ने टीम को अंदर नहीं आने दिया, लेकिन कुछ देर बाद टीम घर के अंदर चली गई। उसके बाद से टीम वहां जांच कर रही है। लक्ष्मी साहू कलेक्टर रानू साहू की मां हैं। वहीं शैलेंद्र साहू उनके चचेरे भाई हैं।

रानू साहू के मायके में ईडी ने मारा छापा

ED की एक बड़ी टीम ने खनिज विभाग के संचालक IAS जेपी मौर्या, चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समीर विश्नोई, पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर सहित कोयला और परिवहन कारोबार से जुड़े तमाम व्यापारियों और चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां छापा मारा था। इसके बाद मनी लांड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति मामले में समीर विश्नोई और 2 कोल कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी व सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया था। तीनों अभी रिमांड पर हैं।

Share
पढ़ें   रायपुर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई : दिल्ली से आई नौ क्विंटल से अधिक चांदी की खेप जब्त; जीएसटी को सौंपी गई 9 करोड़ रुपए की अवैध चांदी, दीपावली सीजन में बिना दस्तावेज के कारोबारियों को खपाने की थी आशंका