कांग्रेस को मिलेगा आज नया राष्ट्रीय अध्यक्ष : सुबह 10 बजे से शुरू होगी मतगणना, 24 साल बाद कोई गैर-गांधी बनेगा अध्यक्ष, थरूर और खड़गे में मुकाबला

Exclusive Latest नई दिल्ली बड़ी ख़बर राजनीति

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर 2022

कांग्रेस को आज 24 साल बाद अपना पहला गैर-गांधी अध्यक्ष मिलेगा। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज यानी बुधवार 19 अक्टूबर को मतगणना होगी। इसी के साथ 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा। मतगणना बुधवार सुबह 10 बजे से आरंभ होगी और उसके लिये सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा, ‘‘देश के सभी मतदान केंद्रों से मतपेटियां कांग्रेस मुख्यालय लाई गईं हैं। इन्हें कांग्रेस मुख्यालय के भीतर बने स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है। पार्टी मुख्यालय में ही मतगणना होगी।’’

 

 

 

माना जा रहा है कि मतगणना के मौके पर दोनों उम्मीदवारों के एजेंट के अलावा उनके समर्थक भी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत करीब 9500 डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्यों) ने पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान किया था। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया था कि करीब 96 प्रतिशत मतदान हुआ, हालांकि पूरे आंकड़े आने के बाद इसमें कुछ बदलाव हो सकता है।

कांग्रेस अध्यक्षी की रेस में मल्लिकार्जुन खड़गे सबसे आगे

मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर इस चुनाव में उम्मीदवार हैं। गांधी परिवार से करीबी और कई वरिष्ठ नेताओं के समर्थन के चलते खड़गे की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। मतदान से पहले सोनिया गांधी ने यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा था, “मैं इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रही थी।” कांग्रेस के करीब 9900 डेलीगेट पार्टी प्रमुख चुनने के लिए मतदान करने के पात्र थे। कांग्रेस मुख्यालय समेत लगभग 68 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ।

पढ़ें   CM का कल का कार्यक्रम : CM भूपेश बघेल कल रायपुर एवं भिलाई में आयोजित डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर जयंती में होंगे शामिल, देखें CM का कल का शेड्यूल

नए अध्यक्ष के सामने कई चुनौतियां

नए अध्यक्ष के सामने चुनौतियों की लंबी फेहरिस्त है । नि:संदेह इसमें कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने के सिलसिले पर ब्रेक लगाना सबसे मुश्किल चुनौती है । बुधवार को मतगणना के बाद नए कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होना तय माने जा रहे मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए अपने नेतृत्व के प्रति विश्वास का भाव पैदा किए बिना पार्टी संगठन की राजनीतिक क्षमता में उम्मीदों का पंख लगाना आसान नहीं होगा ।

Share