नेशनल डेस्क
उत्तरप्रदेश, 23 अक्टूबर 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम मोदी महर्षि वशिष्ठ की भूमिका में भगवान राम के राज्याभिषेक के लिए उनका प्रथम तिलक करेंगे। अयोध्या में पीएम मोदी का करीब ढाई घंटे का कार्यक्रम तय है। उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में ये जानकारी दी।
दरअसल श्रीरामचरितमानस के उत्तर कांड में राम राज्याभिषेक का उल्लेख करते हुए गोस्वामी जी ने कहा ‘प्रथम तिलक वशिष्ठ मुनि कीन्हा, पुनि सब विप्रन्ह आयुष दीन्हा.. ‘। पर्यटन मंत्री सिंह ने बताया कि इस साल दीपोत्सव भव्यतम ढंग से मनाया जाएगा। उन्होंने यह भी साफ किया कि कार्यक्रम में फिलहाल कोई विदेशी मेहमान शामिल नहीं हो रहा और जिन्हें आना है, उनके कार्यक्रम की अंतिम रूप से सहमति राज्य सरकार को नहीं मिली है।
5100 बत्ती से विशेष आरती करेंगे पीएम मोदी
उधर प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंचकर मां सरयू का पूजन- अर्चन भी करेंगे। सरयू पूजन के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। आठ वेदी से वैदिक ब्राह्मण सरयू का पूजन कराएंगे। शाम 6:25 बजे 51 सौ बत्ती की विशेष आरती से प्रधानमंत्री मां सरयू की आरती करेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय से चयनित विशिष्ट व्यक्ति ही सरयू आरती के कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे
मुख्य मंच पर प्रज्ज्वलित होने वाले इस दीपक को लकड़ी, मिट्टी, फेविकोल, पुआल, रंग आदि के प्रयोग किया गया है। यह दीपोत्सव में प्रज्ज्वलित 15 लाख दीपों का नेतृत्व करेगा। इस दीप की विशेषता स्वदेशी तकनीक है। भव्य दीप विश्व में विभिन्न प्रकार के पक्षियों के संरक्षण का संदेश प्रस्तुत करेगा।
राम मंदिर का माडल दीपों से जगमगाएगा
दीपोत्सव के लिए राम की पैड़ी पर बन रहे मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय पक्षी मोर के रूप में बने दीप को जलाकर समारोह का शुभारंभ करेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी के मंच के ठीक सामने राम मंदिर का माडल दीपों से जगमगाएगा।
फूलों से बनेगी रंगोली
सरयू नदी के घाट नंबर -दस पर एक भव्य रंगोली बनाई जाएगी। यह रंगोली फूलों से बनेगी। रंगोली में एक क्विंटल फूलों की पंखुडिय़ां इस्तेमाल की जाएंगी। रंगोली पीएम नरेन्द्र मोदी के स्वागत में बनाई जा रही है। मुख्य मंच के सामने रंगोली बनायी जा रही है।